दुबई: अपने लंबे शॉट्स के लिए मशहूर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आईपीएल-13 में अपना पहला छक्का मारने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में भी वो एक भी छक्का नहीं लगा सके.
बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स के स्टोक्स ने इस आईपीएल में अभी तक कुल 103 गेंदों का सामना किया है लेकिन एक भी छक्का नहीं लगाया है.
हालांकि उनके बल्ले से अभी तक 14 चौके निकल चुके हैं और 22 की औसत के साथ वो सिर्फ 110 रन ही बना सके हैं.
इस सीजन उनका अभी तक आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर 41 है. हैदराबाद के खिलाफ भी उनकी खराब फॉर्म जारी रहा और उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 30 रन बनाए. इस मैच में स्टोक्स को राशिद खान ने बोल्ड किया.
इस सत्र में ही नहीं पिछले सीजन भी बेन स्टोक्स के बल्ले से केवल चार ही छक्के देखने को मिले थे. मौजूदा सत्र में ओपनर की भूमिका में नजर आने वाले स्टोक्स से आगामी मैचों में ना सिर्फ टीम को बल्कि फैन्स को भी बड़ी उम्मीदें रहेगी.