अबू धाबी: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. रिंकू सिंह ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी आंद्रे रसेल के तूफानी अंदाज की बराबरी नहीं कर सकता. रिंकू के अनुसार रसेल इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक है.
आंद्रे रसेल ने 2014 के आईपीएल सत्र में केकेआर के लिए अपना डेब्यू किया था और तब से लेकर अभी तक वह उनके साथ ही जुड़े हुए हैं. पिछले सीजन वह बहुत ही उम्दा फॉर्म में नजर आए थे और उन्होंने 14 मैचों में 204.82 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ 510 रन बनाए थे. साथ ही वह टीम के लिए सबसे ज्यादा 11 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे.
एक वेबसाइट से बात करते हुए रिंकू सिंह ने कहा, "उनसे बेहतर कोई भी गेंद को मार नहीं सकता. उनके पास काफी ताकत है. उनके छक्के काफी बड़े होते हैं और मैंने उनके कॉम्पटीशन में कोई बल्लेबाज नहीं देखा है. वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी हैं."
वाकई में रसेल की टक्कर का कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं है. वह अकेले अपने दम पर विपक्षी टीम के हाथ से मैच छीनने की क्षमता रखते हैं. आईपीएल के 64 मैचों में उन्होंने 186.42 के स्ट्राइक रेट के साथ 1400 रन बनाए हैं. इस सीजन में भी वो टीम की अहम कड़ी रहेंगे.
केकेआर आगामी टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 सितंबर को अपने अभियान की शुरूआत करेगी. पिछले साल टीम के प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम अंक तालिका में भी पांचवे पायदान पर रही थी. इस बार टीम जरूर टूर्नामेंट में आगे तक जाना चाहेगी.
टीम के पास इस बार टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन और दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबार पैट कमिंस भी मौजूद है, जिनसे टीम को खासी उम्मीदें रहेगी.