ETV Bharat / sports

IPL 2020: चेन्नई के खिलाफ मिली जीत के बाद पोलार्ड ने किया मुंबई की रणनीति का खुलासा

चेन्नई के खिलाफ मिली जीत के बाद पोलार्ड ने कहा, ''यह देखकर अच्छा लगा कि गेंदबाजों ने मैदान में उतर कर योजनाओं को अंजाम दिया. हम चाहते थे कि गेंदबाज मैदान में उतर कर इकाई के रूप में जल्दी लय हासिल करे और उन्होंने ऐसा ही किया.''

Kieron Pollard
Kieron Pollard
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 2:15 PM IST

शारजाह: शुक्रवार को आईपीएल-13 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच सत्र का 41वां मुकाबला खेला गया था जिसे मुंबई ने पूरे 10 विकेट से जीतकर अपने नाम किया.

चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 114 रन बनाए थे और मुंबई इंडियंस को 115 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य बहुत ही आसान था और मुंबई ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को 12.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 116 रन बनाकर 10 विकेट से हासिल कर लिया.

मुंबई की जीत में अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए. बोल्ट ने चार ओवरों में मात्र 18 रन खर्च करते हुए चार खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी 25 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए.

टीम की जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा, ''यह देखकर अच्छा लगा कि गेंदबाजों ने मैदान में उतर कर योजनाओं को अंजाम दिया. हम चाहते थे कि गेंदबाज मैदान में उतर कर इकाई के रूप में जल्दी लय हासिल करे और उन्होंने ऐसा ही किया.''

चेन्नई के खिलाफ मैच में पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट को स्विंग मिल रही थी और पोलार्ड ने इसके बाद स्पिनर को लाने के बजाय जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी थमा दी.

उन्होंने कहा, ''दो मुख्य गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी शुरू करते समय हमने बुमराह के बारे में नहीं सोचा था लेकिन बोल्ट की गेंदबाजी और जल्दी विकेट लेने को देखकर हमने उन्हें आजमाने का फैसला किया और यह सफल रहा.''

बताते चलें कि 10 विकेट से मिली बड़ी जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस एक बार फिर से पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आ गई है. टीम ने अभी तक 10 मैच खेलें है और सात में जीत दर्ज की है.

शारजाह: शुक्रवार को आईपीएल-13 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच सत्र का 41वां मुकाबला खेला गया था जिसे मुंबई ने पूरे 10 विकेट से जीतकर अपने नाम किया.

चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 114 रन बनाए थे और मुंबई इंडियंस को 115 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य बहुत ही आसान था और मुंबई ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को 12.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 116 रन बनाकर 10 विकेट से हासिल कर लिया.

मुंबई की जीत में अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए. बोल्ट ने चार ओवरों में मात्र 18 रन खर्च करते हुए चार खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी 25 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए.

टीम की जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा, ''यह देखकर अच्छा लगा कि गेंदबाजों ने मैदान में उतर कर योजनाओं को अंजाम दिया. हम चाहते थे कि गेंदबाज मैदान में उतर कर इकाई के रूप में जल्दी लय हासिल करे और उन्होंने ऐसा ही किया.''

चेन्नई के खिलाफ मैच में पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट को स्विंग मिल रही थी और पोलार्ड ने इसके बाद स्पिनर को लाने के बजाय जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी थमा दी.

उन्होंने कहा, ''दो मुख्य गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी शुरू करते समय हमने बुमराह के बारे में नहीं सोचा था लेकिन बोल्ट की गेंदबाजी और जल्दी विकेट लेने को देखकर हमने उन्हें आजमाने का फैसला किया और यह सफल रहा.''

बताते चलें कि 10 विकेट से मिली बड़ी जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस एक बार फिर से पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आ गई है. टीम ने अभी तक 10 मैच खेलें है और सात में जीत दर्ज की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.