दुबई : आईपीएल-13 में सोमवार रात को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच का फैसला सुपर ओवर में निकला. लेकिन ये पहली बार है जब जसप्रीत बुमराह सुपर ओवर में जीत नहीं दिला पाए. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एरॉन फिंच (52), देवदत्त पडिकल (54), अब्राहम डिविलियर्स (55) की बेहतरीन पारियों के दम पर 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 201 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने ईशान किशन (99) और कायरन पोलार्ड (नाबाद 60) की बदौलत स्कोर बराबर कर लिया.
मैच का फैसला सुपर ओवर में निकला. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात रन बनाए. बेंगलोर ने आठ रन बना जीत हासिल की. यह पहली बार है जब मुंबई के लिए बुमराह टीम को सुपर ओवर में जीत नहीं दिला सके.
इससे पहले 29 अप्रैल 2017 में बुमराह ने गुजरात लायंस के खिलाफ सुपर ओवर में 11 रनों का बचाव किया था. फिंच और ब्रैंडन मैक्कमल के सामने बुमराह ने सिर्फ छह रन दिए थे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली और हैदराबाद के बीच मैच में आज बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
एक और मैच में 29 अप्रैल 2019 में बुमराह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी सुपर ओवर किया था और सिर्फ आठ रन दिए थे. मुंबई ने तीन गेंदों पर नौ रन बना लिए थे.