हैदराबाद: मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम ने अपना फैन एंथम लॉन्च किया. एंथम की लॉन्चिंग पर टीम के सह-मालिक और बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान ने फेसबुक लाइव के जरिए अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ बातचीत की.
फेसबुक लाइव के दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने शाहरुख से बात करते हुए कहा कि कोलकाता की टीम से खेलना उनका बचपन का सपना था.
![Shah Rukh Khan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9251260_srk.jpg)
त्रिपाठी ने कहा, ''मैं बहुत खुश हूं. कहने को अभी सिर्फ एक से डेढ़ महीना ही हुआ है लेकिन मेरे लिए कई यादें बन चुकी है. बचपन से ही केकेआर के लिए खेलना मेरा सपना था. ब्रेंडन मैकुलम ने जिस तरह से पहले ही मैच में 158 रन बनाए और आपने (शाहरुख खान) स्टैंड से हाथ लहराया था, तो यह सब कुछ मेरे लिए बहुत ही खास था.''
बताते चलें कि, आईपीएल 2008 का पहले ही मुकाबले में मैकुलम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ नायाब 158 रनों की पारी खेली थी.
राहुल त्रिपाठी की बात पर शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में कहा, ''राहुल लेकिन तुमको अभी भी 158 रन बनाने की जरूरत है. मैं तो आज भी वैसे ही हाथ लहराता हूं लेकिन तुम ही वैसा स्कोर नहीं बनाते.''
![Rahul Tripathi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9251260_rahul.jpg)
2017 में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले राहुल त्रिपाठी का केकेआर के साथ ये पहला ही सत्र है. ऑक्शन के दौरान टीम ने त्रिपाठी को 60 लाख में अपने साथ जोड़ा था.
इस सीजन खेले छह मैचों में उनके बल्ले से 134.67 के स्ट्राइक रेट के साथ 167 रन देखने को मिले हैं. छह पारियों में वो एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं.