अबू धाबी: IPL 2020 में आज अबू धाबी के शेख जायज स्टेडियम में टेबल टॉपर्स मुंबई इंडियंस का मुकाबला टेबल पर दूसरे स्थान पर मौजूद बैंग्लोर से होगा. ये दोनों ही टीमें आज प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए एक दूसेर के आमने-सामने होंगी.
ये भी पढ़े: IPL 2020: मुंबई, बेंगलोर की निगाहें प्लेऑफ पर
वहीं ग्राउंड जीरो से फिलहाल अपडेट ये है कि मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है और बैंग्लोर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.
टॉस के दौरान मुंबई की अगुवाई कर रहे कार्यवाहक कप्तान पोलार्ड ने कहा कि पिछले मैच में जो भी हुआ हम उसे भूलकर आगे बढ़ गए हैं. हम आज के मैच में टीम में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं.
वहीं बैंग्लोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हम पहल् बल्लेबाजी करने को लेकर खुश हैं. हम यहीं करना चाहते थे. कुछ बदलाव हैं टीम में जिसमें सैनी की जगह शिवम दुबे खलेंगे इसके अलावा फिंच की जगह जॉश फिलिप खेलेंगे वहीं मोइन अली की जगह डेल स्टेन टीम का हिस्सा होंगे.
![IPL 2020: MI vs RCB, Toss report](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9345491_jhvjhyv.jpg)
बता दें कि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के लेकर ये अपडेट आई थी को वो फिलहाल अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं ताकि वो आईपीएल के बिजनेस एंड और ऑस्ट्रेलियाई टूर के लिए तैयार हो सकें.
टीमें:
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक (W), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड (c), क्रुनाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रित बुमराह
रॉयल्स चैलेंजर्स बैंग्लोर: देवदत्त पडिक्कल, जोश फिलिप, विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स (w), गुरकीरत सिंह मान, शिवम दूबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, डेल स्टेन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल