हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में रविवार शायद सबसे बड़ा दिन होगा. इस दिन का पहला गेम सुपर ओवर में गया, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया और फिर, मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब का एनकाउंटर एक और कदम आगे निकला जिसमें एक नहीं दो-दो सुपर ओवर देखने को मिले.
लेकिन इस बार मैच फिनिश करने में अकसर नाकाम रहने वाली पंजाब ने कमाल किया उन्होंने मुंबई को पहले सुपर ओवर को टाई रखने के बाद दूसरे सुपरओवर को अपने नाम किया.
पहला सुपरओवर:
जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लेकर पंजाब को 5 रनों पर रोका जिसमें उन्होंने निकोलस पूरन और केएल राहुल दोनों को आउट किया.
जिसके बाद मोहम्मद शमी ने पंजाब के लिए सुपर ओवर डाला और मुंबई केवल 5 ही रन बना पाई, शमी ने आखिरी गेंद पर क्विंटन डि कॉक का विकेट लिया.
इस तरह से पहला सुपर ओवर टाई रहा और दूसरे सुपर ओवर को आईपीएल के इतिहास में पहली बार होते देखा गया.
इस मौके पर 'TIED SUPER OVER' का नियम लागू होता है और वो नियम इस प्रकार है.
"21. किसी भी सुपर ओवर में आउट होने वाले बल्लेबाज को दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए योग्य नहीं माना जाएगा."
"22. कोई भी गेंदबाज जो पहले सुपर ओवर में गेंदबाजी करता है वो बाद के सुपर ओवर में गेंदबाजी करने के लिए अयोग्य माना जाएगा.
"23. बाकी सभी मामलों में दूसरे सुपर ओवर में पहले सुपर ओवर के तरह ही नियमों का पालन होगा."
इसका मतलब ये हुआ कि राहुल, पूरन और क्विंटन डि कॉक (जो सभी बल्लेबाज सुपर ओवर में आउट हो गए थे) अगले सुपर ओवर में बल्लेबाजी नहीं कर सकते थे. वहीं, बुमराह और शमी, जिन्होंने अपनी-अपनी टीम की ओर से सुपर ओवर डाले वो अगले सुपर ओवर में गेंदबाजी नहीं कर सकते थे.
काइरन पोलार्ड को पहले सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था लेकिन वो दूसरे ओवर में भी खेलते दिखे थे क्योंकि वो नॉटआउट वापस आए थे.