दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की दो सबसे मजबूत टीमें-दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस मंगलवार को यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी. मौजूदा विजेता मुंबई अपनी पांचवीं खिताबी जीत के इंतजार में है. लेकिन उसके सामने है दिल्ली, जो पहली बार फाइनल खेल रही है और अपने पहले खिताब के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है.
दिल्ली ने इससे पहले कभी फाइनल नहीं खेला है. लीग में मौजूदा आठ टीमों में से वह इकलौती टीम थी जो फाइनल नहीं खेली थी. श्रेयर अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली ने 13वें सीजन में इस सूखे को तो खत्म कर ही दिया है, लेकिन क्या वो अनुभवी मुंबई के सामने खिताबी सूखा खत्म कर पाएगी यह देखना दिलचस्प होगा.
-
Rohit 🆚 Shreyas ⚔️
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) November 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Mahela 🆚 Ricky 🧠
Mumbai Indians 🆚 Delhi Capitals 💙
THE BIG CLASH FOR THE BIG PRIZE 🏆#MIvDC #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli @ShreyasIyer15 @ImRo45 @RickyPonting @MahelaJay pic.twitter.com/HFJHBn8mu8
">Rohit 🆚 Shreyas ⚔️
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) November 10, 2020
Mahela 🆚 Ricky 🧠
Mumbai Indians 🆚 Delhi Capitals 💙
THE BIG CLASH FOR THE BIG PRIZE 🏆#MIvDC #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli @ShreyasIyer15 @ImRo45 @RickyPonting @MahelaJay pic.twitter.com/HFJHBn8mu8Rohit 🆚 Shreyas ⚔️
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) November 10, 2020
Mahela 🆚 Ricky 🧠
Mumbai Indians 🆚 Delhi Capitals 💙
THE BIG CLASH FOR THE BIG PRIZE 🏆#MIvDC #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli @ShreyasIyer15 @ImRo45 @RickyPonting @MahelaJay pic.twitter.com/HFJHBn8mu8
खिताबी मुकाबले से पहले इस सीजन में यह दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने हो चुकी हैं और तीनों बार मुंबई ने बाजी मारी है. लीग चरण के दोनों मैचों में मुंबई को जीत मिली थी. प्लेऑफ में पहले क्वालीफायर में भी इन दोनों टीमों का सामना हुआ था, जिसमें मुंबई ने फिर दिल्ली को हराया था और सीधे फाइनल में जगह बनाई थी.
IPL 2020: फाइनल में बन सकते हैं ये 8 बड़े रिकॉर्ड, रोहित के पास रहेगा इतिहास रचने का मौका
दिल्ली ने फिर दूसरे क्वालीफायर में सनराइर्स हैदराबाद को हरा फाइनल में अपनी जगह पक्की की. दोनों टीमों की एक अच्छी बात यह रही है कि दोनों टीमें बेहद संतुलित हैं और गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, किसी एक-दो खिलाड़ी के दम पर निर्भर नहीं हैं. सभी खिलाड़ी टीम की जीत में योगदान देते हैं.
दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली ने एक बार फिर अपनी सलामी जोड़ी में बदलाव किया. शिखर धवन के साथ मार्कस स्टोयनिस ओपनिंग करने आए और यह प्रयोग सफल रहा. स्टोयनिस ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद जैसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण पर दबाव बनाया. धवन ने भी स्टोयनिस की तरह की ही आक्रामक बल्लेबाजी की थी.
मुंबई के खिलाफ भी क्या सही सलामी जोड़ी उतरती है यह अहम सवाल है. वैसे विकल्प अंजिक्य रहाणे भी हैं जो ओपनिंग कर सकते हैं. बाकी बल्लेबाजी क्रम की बात की जाए तो स्टोयनिस अगर ओपनिंग करने आते हैं तो निचले क्रम में फिनिशर की जिम्मेदारी शिमरन हेटमायेर पर रहेगी.
-
#Dream11IPLFinal 👉 One night’s sleep away... 😴💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🎨: @nikhilvexels
#Believe👊🏼 #MumbaiIndians #MI #Dream11IPLFinal #MIvDC @ImRo45 pic.twitter.com/5B2Noka3Jr
">#Dream11IPLFinal 👉 One night’s sleep away... 😴💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 9, 2020
🎨: @nikhilvexels
#Believe👊🏼 #MumbaiIndians #MI #Dream11IPLFinal #MIvDC @ImRo45 pic.twitter.com/5B2Noka3Jr#Dream11IPLFinal 👉 One night’s sleep away... 😴💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 9, 2020
🎨: @nikhilvexels
#Believe👊🏼 #MumbaiIndians #MI #Dream11IPLFinal #MIvDC @ImRo45 pic.twitter.com/5B2Noka3Jr
हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने इस काम को अच्छे से किया था. ऋषभ पंत भी निचले क्रम में हैं जिनका बल्ला इस पूरे सीजन ज्यादा चला नहीं है.
गेंदबाजी में तो पूरा दारोमदार कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया पर होगा. टीम मैनेजमेंट चाहेगी की यह दोनों पावरप्ले में कुछ विकेट निकाल मुंबई को अच्छी शुरूआत से वंचित रख दबाव में ला दें.
शुरू में अगर रबाडा और नॉर्खिया मुंबई के कुछ विकेट निकाल लेते हैं तो मध्य के ओवरों में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल इस दबाव का फायदा उठा सकते हैं और यहां दिल्ली के पास मुंबई को फंसाने का मौका होगा.
मुंबई की बल्लेबाजी से बचना किसी भी गेंदबाजी क्रम के लिए आसान नहीं है. क्विंटन डी कॉक और कप्तान रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी मजबूत है. रोहित ने जब से चोट से वापसी की है वह बल्ले से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. उनके साथी डी कॉक भी अलग अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं और रन बना रहे हैं.
क्या फाइनल मे गेंदबाजी करेंगे हार्दिक पंड्या .. कप्तान रोहित ने दिया जवाब
मध्य क्रम में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन भी बेहतरीन फॉर्म में हैं. इन दोनों के बाद हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड और क्रूणाल पांड्या भी हैं. यह सभी निचले क्रम में तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
-
It's D-Day 💥
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) November 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A shot at glory is here ➡️ Let's get the 🏆, Dilliwalon 💙#MIvDC #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/LaC93bNSBp
">It's D-Day 💥
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) November 10, 2020
A shot at glory is here ➡️ Let's get the 🏆, Dilliwalon 💙#MIvDC #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/LaC93bNSBpIt's D-Day 💥
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) November 10, 2020
A shot at glory is here ➡️ Let's get the 🏆, Dilliwalon 💙#MIvDC #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/LaC93bNSBp
मुंबई की गेंदबाजी में दो विश्व स्तर के गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट. इन दोनों ने ही टीम के गेंदबाजी आक्रमण को लीड किया. तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर जेम्स पैटिनसन और नाथन कुल्टर नाइल में से किसी एक को खेलाया जाएगा.
सबसे अहम रहेगा टॉस. दूसरे हाफ में ओस पड़ने के कारण इस मैच में टॉस की भूमिका अहम हो जाती है. पिछले कुछ मैचों में देखा गया है कि ओस पड़ने से मैच का रूख बदला है. दोनों कप्तान इस चीज को भी ध्यान में रखेंगे.
टीमें (सम्भावित) :
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कुल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.