हैदराबाद: आईपीएल-13 में मंगलवार का दिन डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बहुत खास रहा. हैदराबाद ने सत्र के 47वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों के बड़े अंतर से हराकर अपनी प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद को जीवित रखा.
-
🦸🏻♂️ Super-Man of the match 💪🏼🧡#SRHvDC #OrangeArmy #KeepRising @Wriddhipops pic.twitter.com/xE2RAJEGg1
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🦸🏻♂️ Super-Man of the match 💪🏼🧡#SRHvDC #OrangeArmy #KeepRising @Wriddhipops pic.twitter.com/xE2RAJEGg1
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 27, 2020🦸🏻♂️ Super-Man of the match 💪🏼🧡#SRHvDC #OrangeArmy #KeepRising @Wriddhipops pic.twitter.com/xE2RAJEGg1
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 27, 2020
टीम की जीत में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने एक अहम भूमिका निभाई. साहा ने 45 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 87 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और दो छक्के भी लगाए. इस मैच जीताऊ पारी के लिए अंत में उनको 'मैन ऑफ द मैच' के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.
मैन ऑफ द मैच का अवार्ड लेते समय साहा ने अपने बयान में कहा, ''इस साल मुझे दूसरी बार खेलने का मौका मिला और इसका मैंने पावरप्ले में भरपूर फायदा उठाया. शुरुआत में गेंद थोड़ा रुक कर आ रही थी, लेकिन मैंने अपने मौके चुने और पिच के आसान हो जाने का इंतजार किया.''
उन्होंने आगे कहा, ''अब हमारी टीम का लक्ष्य बचे हुए दोनों मैचों को जीतने का है.''
रिद्धिमान साहा ने अपने बयान में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टेस्ट टीम में चुने जाने पर भी अपनी खुशी प्रकट की. साहा ने कहा, ''मैं इस बात को लेकर बहुत खुश हूं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टीम में मेरा चयन हुआ.''
बताते चलें कि, भारतीय क्रिकेट टीम को आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होना है. दौरे पर टीम इंडिया तीन वनडे, तीन T-20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलती नजर आएंगी.