ETV Bharat / sports

IPL 2020: लगातार दूसरी बार 'मैन ऑफ द मैच' बन गायकवाड़ ने, कहा - मुझे खुद पर भरोसा था

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 1:00 AM IST

केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद गायकवाड़ ने कहा, ''मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. साथ ही मुझे आत्मविश्वास भी मिला है. मैंने खुद को बैक किया है. मेरे दोनों अर्धशतक उन मैचों में आए जो हम जीते. मुझे अपने आप पर भरोसा था"

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

दुबई: आईपीएल-13 में लगातार दूसरा अर्धशतक लगा चेन्नई सुपर किंग्स को शानदार जीत दिलाने वाले युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उन्हें अपने आप पर भरोसा था और इसी कारण वह अच्छा कर पाने में सफल रहे.

कोलकाता ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई के सामने 173 रनों की चुनौती रखी थी. ऋतुराज ने 53 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 72 रन बना टीम को जीत दिलाई.

अपनी इस पारी के लिए ऋतुराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

मैच के बाद ऋतुराज ने कहा, ''मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. साथ ही मुझे आत्मविश्वास भी मिला है. मैंने खुद को बैक किया है. मेरे दोनों अर्धशतक उन मैचों में आए जो हम जीते. मुझे अपने आप पर भरोसा था. मैं जानता था कि अगर मुझे पारी की शुरुआत करने और अपना समय लेने का मौका मिला तो मैं अच्छा करूंगा. इसलिए विश्वास था.''

उन्होंने आगे कहा, "कोविड ने मुझे मुश्किल मजबूत बना दिया है. हमारे कप्तान हमेशा कहते हैं कि हर स्थिति का सामना हंसते हुए करो. यह मुश्किल है, लेकिन मैं करने की कोशिश करता हूं. इससे मुझे वर्तमान में रहने में मदद मिलती है.''

बताते चलें कि पिछले मैच में भी युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने आरसीबी के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए थे और सीएसके मैच आठ विकेट से जीतने में सफल रही थी.

Ruturaj Gaikwad
ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स को टूर्नामेंट में अपना अंतिम मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 1 नवंबर को खेलना है. दोनों के बीच ये मैच अबू धाबी के मैदान पर खेला जाएगा.

दुबई: आईपीएल-13 में लगातार दूसरा अर्धशतक लगा चेन्नई सुपर किंग्स को शानदार जीत दिलाने वाले युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उन्हें अपने आप पर भरोसा था और इसी कारण वह अच्छा कर पाने में सफल रहे.

कोलकाता ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई के सामने 173 रनों की चुनौती रखी थी. ऋतुराज ने 53 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 72 रन बना टीम को जीत दिलाई.

अपनी इस पारी के लिए ऋतुराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

मैच के बाद ऋतुराज ने कहा, ''मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. साथ ही मुझे आत्मविश्वास भी मिला है. मैंने खुद को बैक किया है. मेरे दोनों अर्धशतक उन मैचों में आए जो हम जीते. मुझे अपने आप पर भरोसा था. मैं जानता था कि अगर मुझे पारी की शुरुआत करने और अपना समय लेने का मौका मिला तो मैं अच्छा करूंगा. इसलिए विश्वास था.''

उन्होंने आगे कहा, "कोविड ने मुझे मुश्किल मजबूत बना दिया है. हमारे कप्तान हमेशा कहते हैं कि हर स्थिति का सामना हंसते हुए करो. यह मुश्किल है, लेकिन मैं करने की कोशिश करता हूं. इससे मुझे वर्तमान में रहने में मदद मिलती है.''

बताते चलें कि पिछले मैच में भी युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने आरसीबी के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए थे और सीएसके मैच आठ विकेट से जीतने में सफल रही थी.

Ruturaj Gaikwad
ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स को टूर्नामेंट में अपना अंतिम मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 1 नवंबर को खेलना है. दोनों के बीच ये मैच अबू धाबी के मैदान पर खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.