हैदराबाद: आईपीएल-13 में सोमवार को सत्र का 55वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच अबू धाबी के मैदान पर खेला गया था, जिसे दिल्ली ने छह विकेट से जीतकर अपने नाम किया. इसी जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरे और बेंगलोर ने तीसरे स्थान पर रहते हुए प्लऑफ में क्वालीफाई किया.
मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली 24 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए. कोहली के विकेट की सबसे खास बात ये रही कि उनको रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
बताते चलें कि आईपीएल के इतिहास का ये पहला मौका रहा, जब अश्विन ने विराट को आउट किया हो. जी हां, कहने को तो आर अश्विन साल 2009 से इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं लेकिन आज तक वो एक बार भी विराट कोहली की विकेट लेने में सफल नहीं हुए थे.
IPL 2020: दिल्ली ने RCB को 6 विकेट से हराया, हार के बाद भी प्लेऑफ में पहुंची विराट एंड कंपनी
आखिरकार अश्विन के 11 सालों का इंतजार सोमवार को अबू धाबी में खत्म हुआ. पहली बार आईपीएल में कोहली का विकेट लेने के लिए उनको 19 पारियों और 125 गेंदों से गुजरना पड़ा.
34 वर्षीय ऑफ स्पिन गेंदबाज का विराट कोहली के खिलाफ आईपीएल में रिकॉर्ड भी कुछ बेहतर नहीं रहा है. कोहली ने उनकी गेंदों पर 159 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं आईपीएल में विराट कोहली ने आर अश्विन के खिलाफ ही सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
अश्विन के बाद अमित मिश्रा (158), ड्वेन ब्रावो (151) और उमेश यादव (141) के नाम आते हैं.