ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर हुई धोनी की फैन, बताया 'शानदार फिनिशर' - डब्ल्यूबीबीएल

ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी ग्रेस हैरिस ने कहा, "मैं वास्तव में धोनी की पारी को बहुत देख रही हूं, मैंने उनसे प्रेरणा ली. वह खेल के शानदार फिनिशर हैं और वह पीछे हो सकता है लेकिन आखिर में वह मैच जीतते हैं और यह मायने रखता है.''

MS Dhoni
MS Dhoni
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 3:48 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें 'खेल का शानदार फिनिशर' बताया है. हैरिस ने साथ ही कहा कि वह धोनी से प्रेरणा लेती हैं.

हैरिस ने शनिवार को महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के छठे सीजन के पहले मुकाबले में पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ 37 गेंदों पर 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनकी पारी के दम पर ब्रिस्बेन हीट ने पर्थ स्कॉचर्स को सात विकेट से हराया.

Grace Harris
ग्रेस हैरिस

मैच में मिली जीत के बाद हैरिस ने कहा, "मैंने पाया है कि यह वास्तव में मेरे लिए काम कर रहा है, मुझे जो गेम प्लान मिला है. मैं लय पकड़ सकती हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने कितने डॉट बॉल खेले हैं. यह आदर्श नहीं है और आप जितना संभव हो सके स्ट्राइक रोटेट चाहती हैं. लेकिन आज की स्थितियों में जहां मैं शुरू से ही संघर्ष करती हूं, मुझे शांत रहने की जरूरत है.''

धोनी को लेकर उन्होंने कहा, "मैं वास्तव में धोनी की पारी को बहुत देख रही हूं, मैंने उनसे प्रेरणा ली. वह खेल के शानदार फिनिशर हैं और वह पीछे हो सकता है लेकिन आखिर में वह मैच जीतते हैं और यह मायने रखता है.''

इस बात में कोई शक नहीं है कि एम एस धोनी विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फिनिशर माने जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर से संन्यास ले चुके पूर्व भारतीय कप्तान ने अकेले अपने दम पर टीम इंडिया को अन-गिनत मुकाबले भी जीताए है.

MS Dhoni
महेंद्र सिंह धोनी

मौजूदा समय में धोनी आईपीएल-13 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि इस सीजन में टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक देखने को मिला है. अभी तक खेले 11 मैचों में चेन्नई सिर्फ तीन में ही जीत दर्ज कर सकी है.

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें 'खेल का शानदार फिनिशर' बताया है. हैरिस ने साथ ही कहा कि वह धोनी से प्रेरणा लेती हैं.

हैरिस ने शनिवार को महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के छठे सीजन के पहले मुकाबले में पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ 37 गेंदों पर 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनकी पारी के दम पर ब्रिस्बेन हीट ने पर्थ स्कॉचर्स को सात विकेट से हराया.

Grace Harris
ग्रेस हैरिस

मैच में मिली जीत के बाद हैरिस ने कहा, "मैंने पाया है कि यह वास्तव में मेरे लिए काम कर रहा है, मुझे जो गेम प्लान मिला है. मैं लय पकड़ सकती हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने कितने डॉट बॉल खेले हैं. यह आदर्श नहीं है और आप जितना संभव हो सके स्ट्राइक रोटेट चाहती हैं. लेकिन आज की स्थितियों में जहां मैं शुरू से ही संघर्ष करती हूं, मुझे शांत रहने की जरूरत है.''

धोनी को लेकर उन्होंने कहा, "मैं वास्तव में धोनी की पारी को बहुत देख रही हूं, मैंने उनसे प्रेरणा ली. वह खेल के शानदार फिनिशर हैं और वह पीछे हो सकता है लेकिन आखिर में वह मैच जीतते हैं और यह मायने रखता है.''

इस बात में कोई शक नहीं है कि एम एस धोनी विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फिनिशर माने जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर से संन्यास ले चुके पूर्व भारतीय कप्तान ने अकेले अपने दम पर टीम इंडिया को अन-गिनत मुकाबले भी जीताए है.

MS Dhoni
महेंद्र सिंह धोनी

मौजूदा समय में धोनी आईपीएल-13 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि इस सीजन में टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक देखने को मिला है. अभी तक खेले 11 मैचों में चेन्नई सिर्फ तीन में ही जीत दर्ज कर सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.