ETV Bharat / sports

IPL 2020: दिल्ली की हार पर निराश हुए ऋषभ पंत फैंस के लिए किया खास ट्वीट

पंत ने ट्वीट करते हुए कहा, "सीजन का अच्छा अंत नहीं कर सके इससे निराश हैं. हमने उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन हमने हमेशा लड़ने की भावना दिखाई है.''

Rishabh Pant
Rishabh Pant
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 8:50 AM IST

दुबई: आईपीएल-13 के फाइनल में मुंबई इंडियंस के हाथों मात खाने वाली दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि उनकी टीम अगले सीजन मजबूती से वापसी करेगी.

Delhi Capitals
दिल्ली कैपिटल्स

पंत ने ट्वीट करते हुए कहा, "सीजन का अच्छा अंत नहीं कर सके इससे निराश हैं. हमने उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन हमने हमेशा लड़ने की भावना दिखाई है. टीम के साथियों और प्रशिक्षकों को साथ देने के लिए शुक्रिया. हमारे प्रशंसकों को ढेर सारा प्यार. हम मजबूती से वापसी करेंगे."

पंत ने मंगलवार रात को खेले गए फाइनल में 56 रनों की पारी खेली और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 96 रनों की साझेदारी निभा टीम को सात विकेट के नुकसान पर 157 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. मुंबई ने 18.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

  • Unfortunate to not finish the season on a high but so proud of the team.We had our ups and downs but always showed fighting spirit.Thank you to all my teammates and coaches for your support.Lots of love to our amazing fans. We will be back stronger @DelhiCapitals fam ❤️#RoarMacha pic.twitter.com/Ir94ncsm6v

    — Rishabh Pant (@RishabhPant17) November 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की टेस्ट टीम की घोषणा

दिल्ली पहली बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वह खिताबी सूखे को खत्म नहीं कर पाई और मुंबई ने अपना पांचवां आईपीएल खिताब जीता.

Rishabh Pant
ऋषभ पंत

बात अगर ऋषभ पंत की करें तो उनके लिए हालियां सीजन कुछ खास नहीं रहा. 14 पारियों में उन्होंने 31.18 की औसत और लगभग 114 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 343 रन बनाए. 14 मैचों में पंत के बल्ले से केवल एक ही अर्धशतक देखने को मिला.

दुबई: आईपीएल-13 के फाइनल में मुंबई इंडियंस के हाथों मात खाने वाली दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि उनकी टीम अगले सीजन मजबूती से वापसी करेगी.

Delhi Capitals
दिल्ली कैपिटल्स

पंत ने ट्वीट करते हुए कहा, "सीजन का अच्छा अंत नहीं कर सके इससे निराश हैं. हमने उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन हमने हमेशा लड़ने की भावना दिखाई है. टीम के साथियों और प्रशिक्षकों को साथ देने के लिए शुक्रिया. हमारे प्रशंसकों को ढेर सारा प्यार. हम मजबूती से वापसी करेंगे."

पंत ने मंगलवार रात को खेले गए फाइनल में 56 रनों की पारी खेली और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 96 रनों की साझेदारी निभा टीम को सात विकेट के नुकसान पर 157 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. मुंबई ने 18.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

  • Unfortunate to not finish the season on a high but so proud of the team.We had our ups and downs but always showed fighting spirit.Thank you to all my teammates and coaches for your support.Lots of love to our amazing fans. We will be back stronger @DelhiCapitals fam ❤️#RoarMacha pic.twitter.com/Ir94ncsm6v

    — Rishabh Pant (@RishabhPant17) November 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की टेस्ट टीम की घोषणा

दिल्ली पहली बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वह खिताबी सूखे को खत्म नहीं कर पाई और मुंबई ने अपना पांचवां आईपीएल खिताब जीता.

Rishabh Pant
ऋषभ पंत

बात अगर ऋषभ पंत की करें तो उनके लिए हालियां सीजन कुछ खास नहीं रहा. 14 पारियों में उन्होंने 31.18 की औसत और लगभग 114 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 343 रन बनाए. 14 मैचों में पंत के बल्ले से केवल एक ही अर्धशतक देखने को मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.