शारजाह: वेलोसिटी के हाथों महिला टी20 चैलेंज के पहले मैच में पांच विकेट से मिली पराजय के बाद गत चैम्पियन सुपरनोवास की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्वीकार किया कि उनके गेंदबाज आखिरी ओवरों में अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके.
जीत के लिए 127 रन का लक्ष्य वेलोसिटी ने एक गेंद बाकी रहते हासिल किया.
मैच में मिली हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, ''हमारी टीम ने 20 रन कम बनाए, लेकिन कुछ भी हो मैच जीतने के लिए अच्छी गेंदबाजी जरूरी है जो हम आखिरी कुछ ओवरों में नहीं कर सके. उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. हम बल्लेबाजी में भी आखिरी चार ओवरों का फायदा नहीं उठा सके.''
महिला टी-20 चैलेंज : वेलोसिटी ने सुपरनोवा को 5 विकेट से हराया
उन्होंने कहा ,''लंबे समय बाद खेलना आसान नहीं है लेकिन इस टूर्नामेंट में जीतकर ही आगे बढा जा सकता है . अगले मैच में सकारात्मक रवैये के साथ उतरना होगा.''
हरमनप्रीत ने आगे कहा, ''आखिरी कुछ ओवरों में ओस थी, लेकिन मुझे लगता है कि यह खेल का हिस्सा है और हम इसे नहीं जीत पाए क्योंकि हमने आखिरी दो ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं की.''