हैदराबाद : राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के नौवें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को चार ओवर से मात दी थी. ये मैच बेहद रोमांचिक था क्योंकि इसमें राहुल तेवतिया ने कमाल की पारी खेली थी और रातों रात वे स्टार बन गए थे. 27 सितंबर को शारजाह के मैदान पर ये अद्भुत दृश्य देखने को मिला था. स्टीव स्मिथ की टीम ने आखिरी के चार ओवर में 82 रन बना डाले थे और आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा रन सफलतापूर्वक चेज किया था.
ऑलराउंडर तेवतिया ने 19 गेंदों पर केवल आठ रन ही बनाए थे लेकिन अगली 12 गेंदों पर उन्होंने 45 रन ठोक डाले जिससे सब हैरान हो गए और राजस्थान को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. 27 वर्षीय तेवतिया ने 31 गेंदों का सामना कर 51 रन बनाए थे लेकिन 19वें ओवर में वे शमी के हाथों आउट हो गए थे.
उनकी इस पारी का जिक्र पूरी दुनिया ने किया, ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने उनकी तारीफ कर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- तेवतिया पार्क से बाहर हिट कर रहा है और कैसे कर रहा है! एक ओवर में पांच छक्के.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा- तेवतिया स्टैंडिंग ओवेशन के हकदार हैं.
इतना ही नहीं, उनके अलावा एक्टर विष्णु विशाल, दानिश सैट ने भी कहा कि कभी किसी को इतनी जल्द जज नहीं करना चाहिए. आपको बता दें कि 30 सितंबर को अब राजस्थान रॉयल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा और 1 अक्टूबर को पंजाब का सामना मुंबई से होगा.