शारजाह: राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिलना चाहिए था.
बताते चलें कि सोमवार को शारजाह में हुए मुकाबले में बेंगलोर की टीम ने कोलकाता को 82 रन से करारी शिकस्त दी. मैच में चहल ने चार ओवर की गेंदबाजी में मात्र 12 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल की थी. युजवेंद्र चहल ने केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक को आउट किया था.
मैच के बाद स्टोक्स ने ट्वीट कर कहा, ''बल्लेबाजों के इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था. शानदार गेंदबाजी आक्रमण खास तौर पर जब यह मैच शारजाह में खेला गया हो.''
-
In a batters game @yuzi_chahal should get MOM here,incredible figures especially as it’s in Sharjah 👏
— Ben Stokes (@benstokes38) October 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">In a batters game @yuzi_chahal should get MOM here,incredible figures especially as it’s in Sharjah 👏
— Ben Stokes (@benstokes38) October 12, 2020In a batters game @yuzi_chahal should get MOM here,incredible figures especially as it’s in Sharjah 👏
— Ben Stokes (@benstokes38) October 12, 2020
मैच में आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 194/2 का स्कोर बनाया था. टीम के लिए एबी डिविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए थे. अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और छह छक्के लगाए और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला.
युजवेंद्र चहल ने इस सीजन अभी तक कमाल का खेल दिखाया है. सात मुकाबलों में वह 10 विकेट ले चुके हैं. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.
वहीं अगर आरसीबी की टीम की बात करें तो टीम सात मैचों में पांच जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है.