नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में चेन्नेई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मैदान पर आकर अंपायर से बहस करना क्रिकेट के कई चाहने वालों को रास नहीं आ रहा है.धोनी जो अपने शांत स्वभाव के कारण 'कैप्टन कूल' के नाम से जाने जाते हैं, लेकिन सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल्स के खिलाफ कुछ अलग अंदाज में नजर आए.
धोनी अंपायर द्वारा नो बॉल देने पर गुस्सा करते हुए आपको बता दे कि अंपायर उल्हास गांधे ने चेन्नेई सुपर किंग्स की पारी के आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स की एक गेंद को नो-बॉल करार दिया, जिसे स्क्वेअर लेग अंपायर से बातचीत के बाद बदल दिया गया. धोनी इस बात पर अपना आपा खो बैठे और डग आउट से मैदान में जाकर अंपायरों से बहस करने लगे. नो बॉल पर विवाद को लेकर धोनी पर लगा 50 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया हैं.वहीं, धोनी पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया लेकिन कई पूर्व क्रिकेटर उनके इस व्यवहार से नाराज नजर आए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ, भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और संजय मांजरेकर उनके इस व्यवहार ने नाराज नजर आए.
पूर्व क्रिकेटरों ने जाहिर की नाराजगीमाइकल वॉन भी धोनी की इस हरकत से नाखुश नजर आए. उन्होंने ट्वीट किया कि यह खेल के लिए अच्छा नहीं है. किसी कप्तान को डग आउट से पिच पर आने की क्रिकेट में कोई जगह नहीं है. उन्होंने लिखा, धोनी का पिच पर आना, यह नहीं हो सकता मैं जानता हूं यह महेंद्र सिंह धोनी हैं और वह इस देश में कुछ भी कर सकते हैं लेकिन आप इस तरह डग आउट छोड़ मैदान पर आकर अंपायर को उंगली नहीं दिखा सकते. यह बिलकुल गलत हैं.
माइकल वॉन ने ट्वीट कर जताई नाराजगी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मार्क वॉ ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है. उन्होंने माइकल वॉन को ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा है, मैं आईपीएल में मालिकों के दबाव और पैसे को समझ सकता हूं लेकिन दो घटनाओं को लेकर मैं काफी निराश हूं. इनमें टीमों के कप्तान शामिल थे. एक अश्विन और एमएस धोनी. यह बिलकुल भी अच्छा नहीं है. वॉ ने अश्विन और जोस बटलर के मांकडिंग विवाद का भी जिक्र किया.
मार्क वॉ ने माइकल वॉन के ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया संजय मांजरेकर भी धोनी की इस हरकत से नाराज दिखे. उन्होंने लिखा, मैं हमेशा से धोनी का बड़ा प्रशंसक रहा हूं लेकिन उनका इस तरह मैदान पर जाना ठीक नहीं था. वह खुशकिस्मत हैं कि उन पर एक छोटा सा फाइन लगा.
संजय मांजरेकर ने ट्वीट कर जताई नाराजगी आपको बता दें कि यह घटना चेन्नेई की पारी के 20वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई. बेन स्टोक्स ने मिशेल सैंटनर को नो बॉल फेंकी. पहले अंपायर उल्हास गांधे ने इसे नो-बॉल दिया लेकिन बाद में स्क्वेअर लेग पर खडे़ अंपायर ब्रूस ऑक्सनफर्ड से बात के बाद इस फैसले को बदल दिया. धोनी जो इससे पिछली गेंद पर आउट हुए थे इस बात से नाराज हो कर मैदान पर चले आए. वह अंपायरों से बहस करने लगे. वह अंपायर की ओर इशारा कर रहे थे तब लेग अंपायर ऑक्सनफर्ड ने उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए कहा.