नई दिल्ली: आज का मुकाबला तीन बार की विजेता टीम धौनी की सीएसके और युवा कप्तान श्रैयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स के बीच शानदार रोमांच देखने को मिलेगा. नए नाम के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के अपने पहले ही मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स, लीग के अपने दूसरे मुकाबले में अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को कड़ी चुनौती देने के लिए मैदान पर उतरेगी.
इससे पहले लीग के सभी बारह संस्करणों में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ने वाली दिल्ली की टीम ने लीग में नए नाम के साथ-साथ नए तरह के प्रदर्शन से शुरुआत की है.
पहले लीग में ज्यादातर निचले पायदान पर रहने वाली दिल्ली ने काफी समय बाद लीग में विजयी शुरुआत की है. टीम ने अपने पहले मैच में तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को उसके घरेलू मैदान पर 37 रनों से करारी मात दी.
लेकिन, दिल्ली को अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई से सतर्क रहना होगा जिसने लीग के उद्घाटन मैच और अपने पहले मुकाबले में शनिवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
मैच में सबकी निगाहें एक बार फिर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर लगी होंगी, जिन्होंने पिछले मैच में मात्र 27 गेंदों पर ही सात चौके और सात छक्के की मदद से 78 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
पंत को हरभजन, रविंद्र जडेजा और इमरान ताहिर की स्पिन तिकड़ी से सावधान होगा, जिन्होंने पिछले मैच में बेंगलोर को 70 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई थी.
दर्शकों को बेंगलोर के खिलाफ मैन ऑफ द मैन रहे हरभजन और पंत के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है.
टीम :
दिल्ली कैपिटल्स :
श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, राहुल तेवतिया, कैगिसो रबादा, शिखर धवन, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, कोलिन इनग्राम, कीमो पॉल,
चेन्नई सुपर किंग्स :
अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर