हरारे: जिम्बाब्वे ने ल्यूक जोंगवे के चार विकेट की बदौलत शुक्रवार को यहां दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान को 19 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली.
जिम्बाब्वे ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नौ विकेट पर 118 रन का स्कोर बनाया. उसके लिए सलामी बल्लेबाज तिनाशे कामुनहुकाम्वे ने सर्वाधिक 34 रन बनाए. उनके अलावा चार अन्य खिलाड़ियों ने 20 रन से कम का स्कोर बनाया.
-
From 78/3 to 99-all out 👀
— ICC (@ICC) April 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Pakistan implode as Zimbabwe register a stunning 19-run victory to level the T20I series 🔥#ZIMvPAK ➡️ https://t.co/PZnufXvmBt pic.twitter.com/oqMgyAxpLS
">From 78/3 to 99-all out 👀
— ICC (@ICC) April 23, 2021
Pakistan implode as Zimbabwe register a stunning 19-run victory to level the T20I series 🔥#ZIMvPAK ➡️ https://t.co/PZnufXvmBt pic.twitter.com/oqMgyAxpLSFrom 78/3 to 99-all out 👀
— ICC (@ICC) April 23, 2021
Pakistan implode as Zimbabwe register a stunning 19-run victory to level the T20I series 🔥#ZIMvPAK ➡️ https://t.co/PZnufXvmBt pic.twitter.com/oqMgyAxpLS
इसके बाद जिम्बाब्वे के लिए जोंगवे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3.5 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट हासिल किए जिससे टीम ने कम स्कोर वाले इस मैच में जीत दर्ज कर श्रृंखला बराबर की.
पाकिस्तान की टीम मध्यक्रम के असफल होने के कारण एक गेंद रहते 99 रन पर सिमट गई और उसे निचली रैंकिंग पर काबिज से शिकस्त झेलनी पड़ी. यह टी20 प्रारूप में पाकिस्तान की जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली हार है.
B'day Special: 48 के हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, करियर के दौरान बनाए कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे के लिये रेयान बर्ल ने भी दो विकेट झटके.
पाकिस्तान के लिये कप्तान बाबर आजम 41 रन, दानिश अजीज ने 22 और मोहम्मद रिजवान 13 रन बना सके.