हैदराबाद: एंटीगा में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है. जहां दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका क्रिकेट टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 136 रन रहा. इससे पहले मेजबान वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में 354 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हुई थी. श्रीलंका अभी भी पहली पारी के आधार पर 218 रन पीछे हैं.
दूसरे दिन की शुरूआत वेस्टइंडीज ने अपने पहले दिन के स्कोर 287/7 के आगे से की थी और टीम 354 पर ऑलआउट हुई. विंडीज के लिए कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए (126) रन बनाए, जबकि रहकीम कॉर्नवाल ने एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया. कॉर्नवाल ने सिर्फ 92 गेंदों का सामना करते हुए (73) रनों की उम्दा पारी खेली.
-
Sri Lanka ended Day 2 on 136/3, trail WI's 1st innings by 218 runs. #WIvSL pic.twitter.com/Z0ze6JWTfR
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) March 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sri Lanka ended Day 2 on 136/3, trail WI's 1st innings by 218 runs. #WIvSL pic.twitter.com/Z0ze6JWTfR
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) March 30, 2021Sri Lanka ended Day 2 on 136/3, trail WI's 1st innings by 218 runs. #WIvSL pic.twitter.com/Z0ze6JWTfR
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) March 30, 2021
इन दोनों के अलावा काइले मेयर्स (49), जर्मेन ब्लैकवुड (18) और पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने (30) रनों का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए, जबकि दुष्मंता चमीरा तीन, विश्व फर्नाडो, लसिथ एम्बुलडेनिया और धनंजय डीसिल्वा एक-एक विकेट लेने में सफल रहे.
पहली पारी में श्रीलंका की टीम भी स्थिर नजर नहीं आई और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (1) के स्कोर पर आउट हो गए. ओशदा फर्नांडो भी (18) के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. वहीं लाहिरू थिरिमन्ने के बल्ले से सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक देखने को मिला. थिरिमन्ने (55) के स्कोर पर आउट हुए.
IPL 2021: रहाणे, इशांत और उमेश ने शुरू की आईपीएल की तैयारियां, खूब बहाया पसीना
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 136 रन रहा. टीम के लिए दिनेश चंडीमल (34) और धनंजय डी सिल्वा (23) पर नाबाद है.