मुंबई: भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने महिला क्रिकेट को वर्तमान स्थिति में पहुंचाने के लिये पिछली पीढ़ी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी भावी पीढ़ी के लिये और बेहतर मंच तैयार करना है.
जेमिमा ने इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए टीम की सफेद जर्सी (टेस्ट मैच के लिये) के अनावरण के बाद एक भावुक संदेश दिया. मिताली राज की अगुवाई में टीम सात वर्षों में पहली बार टेस्ट मैच खेलेगी.
यह पोशाक मुंबई में खिलाड़ियों को सौंपी गयी जहां टीम अभी पृथकवास पर हैं.
-
Something that's very close to my heart. Do read if possible :) pic.twitter.com/dPic3n82fy
— Jemimah Rodrigues (@JemiRodrigues) May 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Something that's very close to my heart. Do read if possible :) pic.twitter.com/dPic3n82fy
— Jemimah Rodrigues (@JemiRodrigues) May 30, 2021Something that's very close to my heart. Do read if possible :) pic.twitter.com/dPic3n82fy
— Jemimah Rodrigues (@JemiRodrigues) May 30, 2021
बीस वर्षीय जेमिमा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्य कोच रमेश पोवार ने उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विरासत से अवगत कराया.
जेमिमा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, ''रमेश पोवार सर ने आज हमें टीम बैठक के लिये बुलाया और हमें भारत में महिला क्रिकेट की विरासत से अवगत कराया. इसकी शुरुआत कहां से हुई थी और हम यहां तक कैसे पहुंचे. हमसे पहले की उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आज हम जो कुछ हैं उसे संभव बनाया."
उन्होंने कहा, ''उन खिलाड़ियों ने जिन्होंने बिना किसी पहचान के यह काम किया जिन्होंने भारत में महिला क्रिकेट को पहचान दिलायी.''
इस बल्लेबाज ने कहा कि शीर्ष क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और मिताली राज ने भी अपने अनुभव साझे किये. ये दोनों खिलाड़ी लंबे समय से टीम में बनी हुई हैं.
जेमिमा ने कहा, ''इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट की दो दिग्गज मिठु दी और झुलु दी आयी और उन्होंने पूरी टीम के साथ यह बात साझा की कि उनके लिये क्रिकेट क्या मायने रखता है और इस विरासत का हिस्सा बनना कितना बड़ा सम्मान है."
WATCH: क्वारंटीन अवधि पूरा करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने परिवारों से मिले
जेमिमा ने उम्मीद जतायी कि वे भविष्य की पीढ़ियों के लिये टीम को बेहतर स्थिति में छोड़ेंगी.
-
📸 📸: #TeamIndia's new Test kit ahead of the #ENGvIND Test!@M_Raj03 | @JhulanG10 | @ImHarmanpreet | @mandhana_smriti pic.twitter.com/KmJyXqdOBk
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">📸 📸: #TeamIndia's new Test kit ahead of the #ENGvIND Test!@M_Raj03 | @JhulanG10 | @ImHarmanpreet | @mandhana_smriti pic.twitter.com/KmJyXqdOBk
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 30, 2021📸 📸: #TeamIndia's new Test kit ahead of the #ENGvIND Test!@M_Raj03 | @JhulanG10 | @ImHarmanpreet | @mandhana_smriti pic.twitter.com/KmJyXqdOBk
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 30, 2021
उन्होंने कहा, ''बैठक इस खूबसूरत उद्धरण के साथ समाप्त हुई कि हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी उन लोगों का सम्मान करना है जो हमसे पहले रहे हैं और जो हमारे बाद इस विरासत को संभालेंगे."
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट खेलने के बाद तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी.