ETV Bharat / sports

चाहता हूं कि बुमराह और शमी को पता चले कि हमें उन पर गर्व है : कोहली - Sports News in Hindi

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की सराहना करते हुए कहा, वह चाहते हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों को पता चले कि उन्हें इन पर गर्व है.

Virat Kohli statement  भारतीय कप्तान विराट कोहली  जसप्रीत बुमराह  मोहम्मद शमी  भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच  Indian Captain Virat Kohli  Jasprit Bumrah  Mohammed Shami  India and England Test Matches  Sports News in Hindi  खेल समाचार
भारतीय कप्तान विराट कोहली
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 12:33 PM IST

लंदन: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की सराहना करते हुए कहा, वह चाहते हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों को पता चले कि उन्हें इन पर गर्व है. बुमराह और शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नौवें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की थी, जिसके दम पर भारत ने इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य दिया था. हालांकि, इंग्लैंड की टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी थी और उसे 151 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

कोहली ने मैच के बाद कहा, बुमराह और शमी ने जो किया, उसके लिए उनकी सराहना करना चाहता हूं. ऐसे हालात में उन गेंदबाजों के लिए खेलना चुनौतीपूर्ण होता है, जो ज्यादा बल्लेबाजी नहीं करते हैं. इन्होंने उस वक्त योगदान दिया, जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.

यह भी पढ़ें: T-20 World Cup 2021 के शेड्यूल का एलान, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ

उन्होंने कहा, जब हम पिछले डेढ़ साल से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक सफल थे तो हमारे निचले क्रम ने काफी योगदान दिया था. बल्लेबाजी कोच ने खिलाड़ियों के साथ काफी मेहनत की है. सबसे जरूरी तो यह है कि जब वे बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो इन्हें भरोसा होता है कि वे टीम के लिए रन बना सकते हैं. मुझे लगता है कि यह भरोसा पहले नहीं था.

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट : भारत की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को 151 रन से हराया

यह पूछे जाने पर कि लॉर्ड्स में मिली जीत 2014 के समान है. इस पर कप्तान ने कहा, पिछली बार जब हम यहां जीते तो मैं इस मैच का हिस्सा था और महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में एक खिलाड़ी के रूप में खेला था. वो काफी विशेष था और इशांत शर्मा ने काफी शानदार गेंदबाजी की थी.

कोहली ने कहा, लेकिन यह जीत हमें 60 ओवर में मिली. यह काफी विशेष है और जब मोहम्मद सिराज जैसा कोई गेंदबाज जो पहली बार लॉर्ड्स में खेल रहा हो और जिस तरह उन्होंने गेंदबाजी की वो बेहतरीन थी.

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले कोरोना पॉजिटिव हुए कुसल परेरा

कप्तान ने स्पष्ट कहा कि भारतीय टीम शेष तीन टेस्ट मैच में भी बखूबी खेलेगी. कोहली ने कहा, अभी तीन और मैच बाकी है. इस मैच के बाद हम आराम से नहीं बैठेंगे और इसे आसान नहीं समझेंगे. हम अगले मुकाबलों में और भी तेजी के साथ खेलने उतरेंगे.

लंदन: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की सराहना करते हुए कहा, वह चाहते हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों को पता चले कि उन्हें इन पर गर्व है. बुमराह और शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नौवें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की थी, जिसके दम पर भारत ने इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य दिया था. हालांकि, इंग्लैंड की टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी थी और उसे 151 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

कोहली ने मैच के बाद कहा, बुमराह और शमी ने जो किया, उसके लिए उनकी सराहना करना चाहता हूं. ऐसे हालात में उन गेंदबाजों के लिए खेलना चुनौतीपूर्ण होता है, जो ज्यादा बल्लेबाजी नहीं करते हैं. इन्होंने उस वक्त योगदान दिया, जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.

यह भी पढ़ें: T-20 World Cup 2021 के शेड्यूल का एलान, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ

उन्होंने कहा, जब हम पिछले डेढ़ साल से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक सफल थे तो हमारे निचले क्रम ने काफी योगदान दिया था. बल्लेबाजी कोच ने खिलाड़ियों के साथ काफी मेहनत की है. सबसे जरूरी तो यह है कि जब वे बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो इन्हें भरोसा होता है कि वे टीम के लिए रन बना सकते हैं. मुझे लगता है कि यह भरोसा पहले नहीं था.

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट : भारत की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को 151 रन से हराया

यह पूछे जाने पर कि लॉर्ड्स में मिली जीत 2014 के समान है. इस पर कप्तान ने कहा, पिछली बार जब हम यहां जीते तो मैं इस मैच का हिस्सा था और महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में एक खिलाड़ी के रूप में खेला था. वो काफी विशेष था और इशांत शर्मा ने काफी शानदार गेंदबाजी की थी.

कोहली ने कहा, लेकिन यह जीत हमें 60 ओवर में मिली. यह काफी विशेष है और जब मोहम्मद सिराज जैसा कोई गेंदबाज जो पहली बार लॉर्ड्स में खेल रहा हो और जिस तरह उन्होंने गेंदबाजी की वो बेहतरीन थी.

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले कोरोना पॉजिटिव हुए कुसल परेरा

कप्तान ने स्पष्ट कहा कि भारतीय टीम शेष तीन टेस्ट मैच में भी बखूबी खेलेगी. कोहली ने कहा, अभी तीन और मैच बाकी है. इस मैच के बाद हम आराम से नहीं बैठेंगे और इसे आसान नहीं समझेंगे. हम अगले मुकाबलों में और भी तेजी के साथ खेलने उतरेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.