ETV Bharat / sports

STATS ALERT: न्यूजीलैंड की यादगार जीत में जैमीसन ने की रिकॉर्ड्स की बारिश - केन विलियमसन

डैनियल विटोरी के बाद एक टेस्ट की दोनों पारियों में 5-5 विकेट लेने वाले जैमीसन सिर्फ दूसरे कीवी गेंदबाज बने. विटोरी ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ चटग्राम टेस्ट में ये रिकॉर्ड बनाया था.

Kyle Jamieson
Kyle Jamieson
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 10:50 AM IST

Updated : Jan 7, 2021, 12:34 PM IST

हैदराबाद: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच मेजबान कीवी टीम ने एक पारी और 176 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया. मैच में मिली जीत के साथ ही न्यूजीलैंड दुनिया की नई नंबर- 1 टीम भी बन गई.

टीम की यादगार जीत में युवा तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने मैच में 11 विकेट अपने नाम किए. पहली पारी में जैमीसन ने पांच और दूसरी पारी में छह खिलाड़ियों को पवेलियन के बाहर का रास्ता दिखाया. मैच में 11 विकेट लेने के साथ ही काइल जैमीसन के नाम पर कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी दर्ज दो गए.

एक नजर मैच में काइल जैमीसन द्वारा बनाए गए कुछ अहम रिकॉर्ड्स पर:

- काइल जैमीसन न्यूजीलैंड के केवल दूसरे गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने पहली बार 3 सीरीज में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. जैमीसन के पहले जैक क्रो ने ये कामयाबी हासिल की थी.

- क्राइस्टचर्च के मैदान पर एक मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लेने वाले जैमीसन न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बने.

62 साल के हुए दिग्गज कपिल देव, 1983 में देश को बनाया था विश्व विजेता

- डैनियल विटोरी के बाद एक टेस्ट की दोनों पारियों में 5-5 विकेट लेने वाले जैमीसन सिर्फ दूसरे कीवी गेंदबाज बने. विटोरी ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ चटग्राम टेस्ट में ये रिकॉर्ड बनाया था.

- 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने सबसे बड़ा रिकॉर्ड औसत का बनाया. टेस्ट की 12 पारियों में गेंदबाजी के बाद जैमिसन का जो औसत है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि उनसे बेहतर औसत वाला कोई गेंदबाज नहीं है. 12 पारियों के बाद उनका औसत 13.22 का है और दौरान उन्होंने 36 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

काइल जैमीसन के साथ-साथ न्यूजीलैंड टीम ने भी मैच में कई कीर्तिमान स्थापित किए. एक नजर चुनिंदा रिकॉर्ड पर -

- न्यूजीलैंड के मैदानों पर ये पहला मौका रहा, जब एक टेस्ट मैच में मेजबान टीम के एक खिलाड़ी ने दोहरा शतक जमाया हो और एक गेंदबाज ने मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हो.

- घरेलू मैदानों पर कीवी टीम की ये लगातार छठी जीत रही.

- न्यूजीलैंड पहली बार टेस्ट में दुनिया की नंबर- 1 टीम बनी.

-- BY: Akhil Gupta

हैदराबाद: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच मेजबान कीवी टीम ने एक पारी और 176 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया. मैच में मिली जीत के साथ ही न्यूजीलैंड दुनिया की नई नंबर- 1 टीम भी बन गई.

टीम की यादगार जीत में युवा तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने मैच में 11 विकेट अपने नाम किए. पहली पारी में जैमीसन ने पांच और दूसरी पारी में छह खिलाड़ियों को पवेलियन के बाहर का रास्ता दिखाया. मैच में 11 विकेट लेने के साथ ही काइल जैमीसन के नाम पर कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी दर्ज दो गए.

एक नजर मैच में काइल जैमीसन द्वारा बनाए गए कुछ अहम रिकॉर्ड्स पर:

- काइल जैमीसन न्यूजीलैंड के केवल दूसरे गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने पहली बार 3 सीरीज में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. जैमीसन के पहले जैक क्रो ने ये कामयाबी हासिल की थी.

- क्राइस्टचर्च के मैदान पर एक मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लेने वाले जैमीसन न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बने.

62 साल के हुए दिग्गज कपिल देव, 1983 में देश को बनाया था विश्व विजेता

- डैनियल विटोरी के बाद एक टेस्ट की दोनों पारियों में 5-5 विकेट लेने वाले जैमीसन सिर्फ दूसरे कीवी गेंदबाज बने. विटोरी ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ चटग्राम टेस्ट में ये रिकॉर्ड बनाया था.

- 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने सबसे बड़ा रिकॉर्ड औसत का बनाया. टेस्ट की 12 पारियों में गेंदबाजी के बाद जैमिसन का जो औसत है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि उनसे बेहतर औसत वाला कोई गेंदबाज नहीं है. 12 पारियों के बाद उनका औसत 13.22 का है और दौरान उन्होंने 36 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

काइल जैमीसन के साथ-साथ न्यूजीलैंड टीम ने भी मैच में कई कीर्तिमान स्थापित किए. एक नजर चुनिंदा रिकॉर्ड पर -

- न्यूजीलैंड के मैदानों पर ये पहला मौका रहा, जब एक टेस्ट मैच में मेजबान टीम के एक खिलाड़ी ने दोहरा शतक जमाया हो और एक गेंदबाज ने मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हो.

- घरेलू मैदानों पर कीवी टीम की ये लगातार छठी जीत रही.

- न्यूजीलैंड पहली बार टेस्ट में दुनिया की नंबर- 1 टीम बनी.

-- BY: Akhil Gupta

Last Updated : Jan 7, 2021, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.