लाहौर: तेज गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस के पहली बार लिए गए पांच विकेट के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. प्रिटोरियस ने चार ओवर में महज 17 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जो साउथ अफ्रीका की ओर से बेस्ट बोलिंग है. इसकी वजह से पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर महज 144 रन बना सकी.
दक्षिण अफ्रीका ने 22 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 145 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स और पिटे वान बिलजॉन ने 42-42 रन का योगदान दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 77 रन की अहम साझेदारी की. डेविड मिलर (नाबाद 25) और कप्तान हेनरिच क्लासेन (नाबाद 17) ने पांचवें विकेट के लिए 40 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.
-
Dwaine Pretorius makes it all to play for with his record-breaking figures in the second T20I against Pakistan 🎯#PAKvSA pic.twitter.com/s1WDgxlpBi
— ICC (@ICC) February 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Dwaine Pretorius makes it all to play for with his record-breaking figures in the second T20I against Pakistan 🎯#PAKvSA pic.twitter.com/s1WDgxlpBi
— ICC (@ICC) February 13, 2021Dwaine Pretorius makes it all to play for with his record-breaking figures in the second T20I against Pakistan 🎯#PAKvSA pic.twitter.com/s1WDgxlpBi
— ICC (@ICC) February 13, 2021
इससे पहले पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 51 रन बनाए जबकि फहीम अशरफ ने आखिरी ओवरों में 12 गेंद में नाबाद 30 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
IPL 2021 के वेन्यू को लेकर तीन फ्रेंचाइजियों ने जताई नाराजगी, जल्द BCCI कर सकता है बड़ा एलान
दक्षिण अफ्रीका के लिए मैन ऑफ द मैच प्रिटोरियस के पांच विकेट के अलावा एंडिले फेहलुक्वाए और तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट चटकाए. सीरीज का तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा.