लाहौर: मोहम्मद नवाज (13 रन पर दो विकेट और नाबाद 18) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को रविवार को निर्णायक टी-20 मैच में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया.
दक्षिण अफ्रीका ने एक समय अपने सात विकेट मात्र 65 रन पर गंवा दिए थे लेकिन डेविड मिलर ने 45 गेंदों पर पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 85 रन ठोककर दक्षिण अफ्रीका को 164 रन तक पहुंचाया. पाकिस्तान की तरफ से जाहिद महमूद ने 40 रन पर तीन विकेट, हसन अली ने 29 रन पर दो विकेट और मोहम्मद नवाज ने दो ओवर में 13 रन देकर दो विकेट झटके.
पाकिस्तान की तरफ से ओपनर मोहम्मद रिजवान ने 30 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 42, कप्तान बाबर आजम ने 30 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 44, मोहम्मद नवाज ने 11 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 18 और हसन अली ने सात गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों के सहारे नाबाद 20 रन बनाए.
-
Spirit of cricket! #PAKvSA | #HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/1AFuNAHoAj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Spirit of cricket! #PAKvSA | #HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/1AFuNAHoAj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 14, 2021Spirit of cricket! #PAKvSA | #HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/1AFuNAHoAj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 14, 2021
हसन अली ने 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारकर मैच समाप्त कर दिया. हसन अली ने इस ओवर की पहली गेंद पर भी छक्का मारा था. वहीं नवाज ने 17वें ओवर में एक छक्का और 18वें ओवर में दो चौके लगाए थे.
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने तोड़ा भारत का 66 साल पुराना रिकॉर्ड, लंबे समय बाद देखने को मिला ऐसा करिश्मा
नवाज 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने जबकि मोहम्मद रिजवान को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार मिला. बताते चलें कि, इससे पहले पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था.