हैदराबाद: वेलिंग्टन में आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया था, जिसे मेजबान कीवी टीम ने 164 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया.
वेलिंग्टन वनडे का आगाज न्यूजीलैंड के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुआ था और टीम का फैसला एकदम सही साबित हुआ. मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने मैदान के हर एक कोने में जमकर रनों की बरसात की. टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवरों के खेल में छह विकेट के नुकसान पर 318 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद अय्यर का आया बयान, कहा- जल्द दमदार वापसी करूंगा
टीम के लिए डेवोन कॉन्वे ने 110 गेंदों पर शानदार (126) रन बनाए, जबकि डेरिल मिशेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 92 गेंदों पर नाबाद (100) रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (26), हेनरी निकोल्स (18), रॉस टेलर (7) और कप्तान टॉम लाथम ने (18) रनों का योगदान दिया.
-
New Zealand win by 164 runs! 🇳🇿@JimmyNeesh takes his second ODI five-wicket haul as the @BLACKCAPS finish off @BCBtigers to win the ODI series 3-0.#NZvBAN | https://t.co/tlCBNXSwTR pic.twitter.com/dfpixn7y8W
— ICC (@ICC) March 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">New Zealand win by 164 runs! 🇳🇿@JimmyNeesh takes his second ODI five-wicket haul as the @BLACKCAPS finish off @BCBtigers to win the ODI series 3-0.#NZvBAN | https://t.co/tlCBNXSwTR pic.twitter.com/dfpixn7y8W
— ICC (@ICC) March 26, 2021New Zealand win by 164 runs! 🇳🇿@JimmyNeesh takes his second ODI five-wicket haul as the @BLACKCAPS finish off @BCBtigers to win the ODI series 3-0.#NZvBAN | https://t.co/tlCBNXSwTR pic.twitter.com/dfpixn7y8W
— ICC (@ICC) March 26, 2021
बांग्लादेश के लिए रूबेल हुसैन ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और सौम्या सरकार एक-एक विकेट हासिल करने में सफल रहे.
पहले दो वनडे हार चुकी बांग्लादेश की टीम सामने अंतिम जंग जीतने के लिए 319 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम केवल 154 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. टीम के लिए कप्तान तमीम इकबाल और सौम्या सरकार (1), लिटन दास (21), मोहम्मद मिथुन (6) और मुश्फिकुर रहीम ने (21) रन बनाए. टीम के लिए महमूदुल्लाह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जो संघर्ष करते नजर आए.
महमूदुल्लाह ने 73 गेंदों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 76 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए जेम्स नीशम ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपनी झोली में डालें, वहीं मैट हेनरी भी चार विकेट लेने में सफल रहे और टीम को 164 रनों से मुकाबला जीताने में एक अहम भूमिका निभाई.
यकीन था कि प्रसिद्ध कृष्णा ही कर्नाटक से अगला खिलाड़ी होगा : केएल राहुल
कीवी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीड 3-0 से जीतकर अपने नाम की. अब दोनों देशों के बीच रविवार, 28 मार्च से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी.