डुनेडिन: बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल निजी कारणों के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे. एक वेबसाइट के अनुसार, तमीम ने अपने इस फैसले की जानकारी टीम प्रबंधन को दे दी है.
तमीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले प्रेस वार्ता में कहा, "मैंने इस बारे में टीम प्रंबधन और मुख्य कोच बात की है. मैं टीम को टी20 सीरीज के लिए शुभकामनाएं देता हूं."
ये भी पढ़ें- 'इयोन मोर्गन T20 World Cup के लिए जो रूट को वापस लाएंगे'
टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन के पितृत्व अवकाश के कारण न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जाने के बाद तमीम ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं, जो टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे.
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 20 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके बाद 28 मार्च से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी.