हैदराबाद: अगले महीने से न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन T-20 मैच और दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होना जो रहा है, लेकिन सीरीज के शुरू होने से पहले मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है.
दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोट के चलते T-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं. बताते चलें कि प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट में कैंटरबरी टीम के साथ ट्रेनिंग करते हुए वो चोटिल हो गए थे. नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए हेनरी के दाएं हाथ पर गेंद लगी और उसकी वजह से उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया.
बताया जा रहा है कि मैट हेनरी की चोट ज्यादा गंभीर है और उसको सही होने में 4 से 6 हफ्तों का समय भी लग सकता है. कैंटरबरी टीम के फिजियो के अनुसार नेट्स में बैटिंग के दौरान उनके दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी और इसके तुरंत बाद उनका एक्स-रे करवाया गया, जिसमें फ्रैक्चर की खबर सामने निकलकर आई. फिजियो के मुताबिक हेनरी को गेंदबाजी से कुछ समय तक रेस्ट लेना होगा.
28 वर्षीय मैट हेनरी न्यूजीलैंड के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं और अभी तक वो राष्ट्रीय टीम के लिए 12 टेस्ट, 56 वनडे और 6 T-20 खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 30 टेस्ट, 92 वनडे और सात T-20 विकेट लिए हैं.
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला T-20 मैच 27 नवंबर को ऑकलैड में खेला जाएगा, जबकि दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला तीन दिसंबर से खेला जाएगा.