ETV Bharat / sports

भारत और द. अफ्रीका महिला टीम के बीच सीरीज की मेजबानी लखनऊ कर सकता है - दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम

सीरीज के आयोजन, तारीखों और टीम की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) किसी भी वक्त कर सकता है. दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के इस सप्ताह भारत पहुंचने की संभावना है.

Indian Womens Cricket Team
Indian Womens Cricket Team
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 4:37 PM IST

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीमों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज की मेजबानी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कर सकता है. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम भारत दौरे में पांच वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलेगी. पहले इस सीरीज की मेजबानी केरल को करनी थी, लेकिन केरल क्रिकेट संघ ने लॉजिस्टिक्स कारणों का हवाला देकर इसकी मेजबानी करने में असमर्थता व्यक्त की थी.

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के क्रिकेट ऑपरेशन के सीनियर मैनेजर श्रेयांश कांतकेय ने कहा, "यह सच है कि यूपीसीए को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीमित ओवरों की सीरीज की मेजबानी सौंपी गई है और सभी आठ मुकाबले लखनऊ में खेले जाएंगे."

वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज के लिए टीमें तथा कार्यक्रम तैयार है और मुकाबले की शुरुआत सात मार्च से हो सकती है. दोनों टीमों के बीच सात, 10, 12, 14 और 17 मार्च को वनडे मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि टी20 मैच के तीन मैच क्रमश: 20, 22 और 24 मार्च को खेले जाएंगे.

भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 11वें खिलाड़ी बने इशांत शर्मा, ऐसा रहा अभी तक का सफर

सीरीज के आयोजन, तारीखों और टीम की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) किसी भी वक्त कर सकता है. दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के इस सप्ताह भारत पहुंचने की संभावना है.

इस बीच बीसीसीआई महिला घरेलू सत्र के मुकाबले आयोजित कराने पर भी विचार कर रहा है और समझा जाता है कि यह मैच विजय हजारे ट्रॉफी के बाद आयोजित किए जाएंगे.

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीमों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज की मेजबानी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कर सकता है. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम भारत दौरे में पांच वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलेगी. पहले इस सीरीज की मेजबानी केरल को करनी थी, लेकिन केरल क्रिकेट संघ ने लॉजिस्टिक्स कारणों का हवाला देकर इसकी मेजबानी करने में असमर्थता व्यक्त की थी.

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के क्रिकेट ऑपरेशन के सीनियर मैनेजर श्रेयांश कांतकेय ने कहा, "यह सच है कि यूपीसीए को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीमित ओवरों की सीरीज की मेजबानी सौंपी गई है और सभी आठ मुकाबले लखनऊ में खेले जाएंगे."

वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज के लिए टीमें तथा कार्यक्रम तैयार है और मुकाबले की शुरुआत सात मार्च से हो सकती है. दोनों टीमों के बीच सात, 10, 12, 14 और 17 मार्च को वनडे मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि टी20 मैच के तीन मैच क्रमश: 20, 22 और 24 मार्च को खेले जाएंगे.

भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 11वें खिलाड़ी बने इशांत शर्मा, ऐसा रहा अभी तक का सफर

सीरीज के आयोजन, तारीखों और टीम की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) किसी भी वक्त कर सकता है. दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के इस सप्ताह भारत पहुंचने की संभावना है.

इस बीच बीसीसीआई महिला घरेलू सत्र के मुकाबले आयोजित कराने पर भी विचार कर रहा है और समझा जाता है कि यह मैच विजय हजारे ट्रॉफी के बाद आयोजित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.