ETV Bharat / sports

England टीम में कोविड मामलों के बावजूद जारी रहेगा भारतीय टीम का विश्राम काल

इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण उनकी एकदिवसीय टीम के पृथकवास पर चले जाने के बावजूद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ब्रिटिश दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम अपने कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेगी. साथ ही उसका 20 दिन का अवकाश जारी रहेगा.

Latest Sports News  खेल समाचार  ताजा खेल की खबरें  भारतीय टीम  क्रिकेट टीम  इंग्लैंड टीम  इंग्लैंड टीम  भारतीय क्रिकेट बोर्ड  भारतीय टीम का विश्राम काल  ब्रिटिश दौरे पर भारतीय टीम
भारतीय टीम का विश्राम काल
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 7:05 PM IST

लंदन: इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण उनकी एकदिवसीय टीम के पृथकवास पर चले जाने के बावजूद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ब्रिटिश दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम अपने कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेगी. साथ ही उसका 20 दिन का अवकाश जारी रहेगा.

इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के चार सदस्यों का श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज समाप्त होने के 48 घंटे बाद कोरोना वायरस के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है. इन सदस्यों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: महिला फुटबॉल एशिया कप 2022 का मुंबई और पुणे में होगा आयोजन

इंग्लैंड को इस कारण पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए बेन स्टोक्स की अगुवाई में पूरी नई टीम का चयन करना पड़ा.

भारतीय खिलाड़ी 14 जुलाई को लंदन में एकत्रित होंगे, जहां से वे दो सप्ताह के अभ्यास शिविर तथा 'सलेक्ट काउंटी इलेवन' के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच के लिए डरहम जाएंगे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, हम स्थिति से अवगत हैं. यदि मौजूदा स्वास्थ्य सुरक्षा दिशा-निर्देशों में कोई परिवर्तन होता है तो ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी हमें उसे उपलब्ध कराएंगे और उसका कड़ाई से पालन किया जाएगा.

उन्होंने कहा, लेकिन अभी हमें कुछ नहीं बताया गया है. खिलाड़ियों को अभी अपना अवकाश बीच में खत्म करने के लिए नहीं कहा गया है.

अभी अधिकतर खिलाड़ी लंदन या उसके आसपास के इलाकों में हैं तथा अपने परिवारों के साथ समय बिता रहे हैं. कुछ ग्रामीण इलाकों में भी गए हैं.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना चाहते हैं तो मैं स्मिथ के फैसले के साथ जाना चाहूंगा: टिम पेन

खिलाड़ियों के लंदन में इकट्ठा होने के बाद उनका फिर से परीक्षण किया जा सकता है और उसके बाद ही उन्हें जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है.

इंग्लैंड में डेल्टा- 3 के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है.

इंग्लैंड की मूल वनडे टीम के सभी खिलाड़ियों का पूर्ण टीकाकरण नहीं हुआ है.

लंदन: इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण उनकी एकदिवसीय टीम के पृथकवास पर चले जाने के बावजूद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ब्रिटिश दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम अपने कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेगी. साथ ही उसका 20 दिन का अवकाश जारी रहेगा.

इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के चार सदस्यों का श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज समाप्त होने के 48 घंटे बाद कोरोना वायरस के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है. इन सदस्यों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: महिला फुटबॉल एशिया कप 2022 का मुंबई और पुणे में होगा आयोजन

इंग्लैंड को इस कारण पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए बेन स्टोक्स की अगुवाई में पूरी नई टीम का चयन करना पड़ा.

भारतीय खिलाड़ी 14 जुलाई को लंदन में एकत्रित होंगे, जहां से वे दो सप्ताह के अभ्यास शिविर तथा 'सलेक्ट काउंटी इलेवन' के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच के लिए डरहम जाएंगे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, हम स्थिति से अवगत हैं. यदि मौजूदा स्वास्थ्य सुरक्षा दिशा-निर्देशों में कोई परिवर्तन होता है तो ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी हमें उसे उपलब्ध कराएंगे और उसका कड़ाई से पालन किया जाएगा.

उन्होंने कहा, लेकिन अभी हमें कुछ नहीं बताया गया है. खिलाड़ियों को अभी अपना अवकाश बीच में खत्म करने के लिए नहीं कहा गया है.

अभी अधिकतर खिलाड़ी लंदन या उसके आसपास के इलाकों में हैं तथा अपने परिवारों के साथ समय बिता रहे हैं. कुछ ग्रामीण इलाकों में भी गए हैं.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना चाहते हैं तो मैं स्मिथ के फैसले के साथ जाना चाहूंगा: टिम पेन

खिलाड़ियों के लंदन में इकट्ठा होने के बाद उनका फिर से परीक्षण किया जा सकता है और उसके बाद ही उन्हें जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है.

इंग्लैंड में डेल्टा- 3 के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है.

इंग्लैंड की मूल वनडे टीम के सभी खिलाड़ियों का पूर्ण टीकाकरण नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.