लखनऊ: राजेश्चरी गायकवाड (4 ओवर 9 रन और 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद शेफाली वर्मा (60 रन, 30 गेंद, 7 चौके, 5 छक्के) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां के भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हरा दिया.
इससे पहले, राजेश्चरी की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट पर 112 रन पर रोक दिया और फिर 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली.
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को 66 रन से हराया, डेब्यू पर चमके प्रसिद्ध कृष्णा
शेफाली के अलावा कप्तान स्मृति मंधाना ने 28 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से नाबाद 48 रन बनाए जबकि हरलीन देयोल नाबाद चार रनों पर नाबाद लौटीं.
दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि इस हार के बावजूद तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इससे पहले मेहमान टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की थी.
-
A thumping win! 👏👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Rajeshwari Gayakwad's 3⃣ wickets & @TheShafaliVerma & @mandhana_smriti's stunning batting display power #TeamIndia to a 9⃣-wicket win in the third & final T20I of the series. 👍👍@Paytm #INDWvSAW
Scorecard 👉 https://t.co/TMhte1veQD pic.twitter.com/KgGbtAE5J2
">A thumping win! 👏👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 23, 2021
Rajeshwari Gayakwad's 3⃣ wickets & @TheShafaliVerma & @mandhana_smriti's stunning batting display power #TeamIndia to a 9⃣-wicket win in the third & final T20I of the series. 👍👍@Paytm #INDWvSAW
Scorecard 👉 https://t.co/TMhte1veQD pic.twitter.com/KgGbtAE5J2A thumping win! 👏👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 23, 2021
Rajeshwari Gayakwad's 3⃣ wickets & @TheShafaliVerma & @mandhana_smriti's stunning batting display power #TeamIndia to a 9⃣-wicket win in the third & final T20I of the series. 👍👍@Paytm #INDWvSAW
Scorecard 👉 https://t.co/TMhte1veQD pic.twitter.com/KgGbtAE5J2
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 16 रन के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए. इन तीन विकेटों में से दो विकेट गायकवाड के नाम रहा। उन्होंने लिजेली ली (12) और एने बोश (0) को आउट किया.
इसके बाद भी मेहमान टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और वह निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 112 रन तक ही पहुंच पाई. टीम के लिए कप्तान सुने लुस ने 25 गेंदों पर तीन चौकों की बदौलत सर्वाधिक 28 रनों की पारी खेली.
उनके अलावा लारा गुडाल ने नाबाद 25, फेय टुनिक्लिफ ने 18, सिनालो जाफ्टा ने 16 और नादिन डी केर्लक ने नौ रन बनाए.
IND vs ENG: वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने क्रुणाल पांड्या
भारतीय टीम की ओर से गायकवाड के तीन विकेटों के अलावा अरुं धति रेड्डी, राधा यादव, दीप्ति शर्मा और सिमरन बहादुर ने एक-एक विकेट लिए.