ETV Bharat / sports

क्रिकेट ढांचे में सुधार के कारण ही भारत दुनिया की शीर्ष टीम बन रहा है: इमरान खान

इमरान खान ने कहा, ''आज भारत को देखिए, वे दुनिया की टॉप टीम बन रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपने ढांचे में सुधार किया है, हालांकि हमारे पास ज्यादा प्रतिभाएं हैं. किसी ढांचे को काम करने और प्रतिभा को तराशने में समय लगता है, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी टीम भी दुनिया की टॉप टीम बनेगी.''

Prime Minister Imran Khan
Prime Minister Imran Khan
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 7:17 AM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान का मानना है कि भारत बुनियादी क्रिकेट ढांचे में सुधार के कारण ही विश्व की टॉप टीमों में शामिल हो रहा है. इमरान ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट संरचना में सुधार नहीं करने की वजह से विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा नहीं बना सका है.

पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में काफी शानदार रहा था और टीम ने 2-0 से टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया था. साउथ अफ्रीका की टीम लगभग 14 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है.

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए इमरान ने कहा, ''आज भारत को देखिए, वे दुनिया की टॉप टीम बन रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपने ढांचे में सुधार किया है, हालांकि हमारे पास ज्यादा प्रतिभाएं हैं. किसी ढांचे को काम करने और प्रतिभा को तराशने में समय लगता है, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी टीम भी दुनिया की टॉप टीम बनेगी.''

पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य संरक्षक ने कहा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह क्रिकेट को समय नहीं दे पा रहे हैं. बताते चलें कि, इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने साल 1992 में विश्व कप को अपने नाम किया था.

पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बढ़िया रहा है. हाल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए बाबर आजम को तीनों ही फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया था. प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा था कि वह कप्तानी के हकदार है.

IPL ऑक्शन से पहले चमके अर्जुन तेंदुलकर, एक ओवर में लगाए पांच छक्के

पाकिस्तान की टीम को इस साल अप्रैल में साउथ अफ्रीका का दौरा करना है, जहां पर टीम तीन वनडे और चार टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज आईसीसी सुपर लीग का हिस्सा होगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान का मानना है कि भारत बुनियादी क्रिकेट ढांचे में सुधार के कारण ही विश्व की टॉप टीमों में शामिल हो रहा है. इमरान ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट संरचना में सुधार नहीं करने की वजह से विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा नहीं बना सका है.

पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में काफी शानदार रहा था और टीम ने 2-0 से टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया था. साउथ अफ्रीका की टीम लगभग 14 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है.

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए इमरान ने कहा, ''आज भारत को देखिए, वे दुनिया की टॉप टीम बन रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपने ढांचे में सुधार किया है, हालांकि हमारे पास ज्यादा प्रतिभाएं हैं. किसी ढांचे को काम करने और प्रतिभा को तराशने में समय लगता है, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी टीम भी दुनिया की टॉप टीम बनेगी.''

पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य संरक्षक ने कहा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह क्रिकेट को समय नहीं दे पा रहे हैं. बताते चलें कि, इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने साल 1992 में विश्व कप को अपने नाम किया था.

पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बढ़िया रहा है. हाल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए बाबर आजम को तीनों ही फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया था. प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा था कि वह कप्तानी के हकदार है.

IPL ऑक्शन से पहले चमके अर्जुन तेंदुलकर, एक ओवर में लगाए पांच छक्के

पाकिस्तान की टीम को इस साल अप्रैल में साउथ अफ्रीका का दौरा करना है, जहां पर टीम तीन वनडे और चार टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज आईसीसी सुपर लीग का हिस्सा होगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.