ढाका: बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के वनडे मुकाबले के शुरू होने से कुछ घंटे पहले, श्रीलंका के तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.3
एक रिपोर्ट के अनुसार, दो खिलाड़ियों और टूरिंग पार्टी का एक कोच कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
इससे पहले 10 मई को, दो श्रीलंकाई क्रिकेटरों - ऑलराउंडर धनंजय लक्षण और ईशान जयरत्ने - जो अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए अस्थायी 28 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे, पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें 14 दिनों के लिए छोड़ दिया गया था.
-
GAME DAY!
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) May 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🏏 - 1st ODI #BANvSL
🕧 - 12:30 PM (IST)
🏟️ - Mirpur, Dhaka
📺 - Channel Eye, Dialog TV Channel 1 pic.twitter.com/gyoOOdEl8T
">GAME DAY!
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) May 23, 2021
🏏 - 1st ODI #BANvSL
🕧 - 12:30 PM (IST)
🏟️ - Mirpur, Dhaka
📺 - Channel Eye, Dialog TV Channel 1 pic.twitter.com/gyoOOdEl8TGAME DAY!
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) May 23, 2021
🏏 - 1st ODI #BANvSL
🕧 - 12:30 PM (IST)
🏟️ - Mirpur, Dhaka
📺 - Channel Eye, Dialog TV Channel 1 pic.twitter.com/gyoOOdEl8T
हालांकि, दोनों 16 मई को ढाका के लिए रवाना हुई 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं थे.
परेरा बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ श्रीलंकाई कप्तान की जिम्मेदारी सम्भालेंगे
इस महीने की शुरूआत में श्रीलंकाई अखबारों ने रिपोर्ट दी थी कि सभी श्रीलंकाई क्रिकेटरों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी, जिसके बाद खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.
बांग्लादेश दौरे के बाद, श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी, जहां वह तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी.