ETV Bharat / sports

टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में काफी अहम होंगे हार्दिक पांड्या : दीप दासगुप्ता - भारत बनाम इंग्लैंड

दीप दासगुप्ता ने कहा, ''सबसे बड़ा कारण ये है कि इस वक्त ज्यादा डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं हो रहा है. जो घरेलू मैच खेले जा रहे हैं वो वनडे या टी20 फॉर्मेट में हैं. जब हमने विदेशी दौरे शुरु किए तो हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए काफी अहम हो गए.''

Hardik Pandya
Hardik Pandya
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 3:49 PM IST

हैदराबाद: भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुने जाने का कारण बताया है. दीप के अनुसार मौजूदा समय में घरेलू क्रिकेट ज्यादा नहीं हो रही है, इसलिए हार्दिक को टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है.

बताते चलें कि, हार्दिक को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में चुना गया है. इससे पहले उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना अंतिम टेस्ट खेला था. जब इंग्लैंड सीरीज के लिए पांड्या को टीम में शामिल किया गया था, तब उनके चयन पर काफी सवाल भी उठे थे.

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए दीप दासगुप्ता ने कहा, ''सबसे बड़ा कारण ये है कि इस वक्त ज्यादा डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं हो रहा है. जो घरेलू मैच खेले जा रहे हैं वो वनडे या टी20 फॉर्मेट में हैं. जब हमने विदेशी दौरे शुरु किए तो हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए काफी अहम हो गए. घर पर शायद आपको उनकी उतनी अहमियत पता ना चले क्योंकि आपके पास अश्विन, जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के रूप में स्पिन ऑलराउंडर का विकल्प है, लेकिन जैसे ही आप विदेशी दौरे पर जाते हैं वैसे ही हार्दिक पांड्या की अहमियत 10 गुना बढ़ जाती है.''

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

पूर्व विकेटकीपर के अनुसार जब जुलाई में भारत इंग्लैंड के दौरे पर जाएगा, तब हार्दिक का रोल टीम में काफी अहम रहेगा. बता दे कि, इसी वर्ष जून में इंग्लैंड की सरजमीं पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला जाएगा और फाइनल में भारत का खेलना भी तय माना जा रहा है.

IND vs ENG: आगामी टेस्ट सीरीज में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजरें

दीप ने आगे अपने बयान में कहा, "इंग्लैंड की एक बड़ी सीरीज आने वाली है. इसके अलावा भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जाने के पूरे आसार हैं. ऐसे में तब हार्दिक पांड्या टीम के लिए काफी अहम होंगे. मेरे हिसाब से टीम में उनका चयन इसलिए किया गया है ताकि ये देखा जा सके कि एक गेंदबाज के तौर पर उनका प्रोग्रेस कैसा रहता है.''

27 वर्षीय हार्दिक पांड्या ने अभी तक भारत के लिए कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 31.29 की औसत से 532 रन और 31.06 की गेंदबाजी औसत के साथ 17 विकेट चटकाए हैं.

हैदराबाद: भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुने जाने का कारण बताया है. दीप के अनुसार मौजूदा समय में घरेलू क्रिकेट ज्यादा नहीं हो रही है, इसलिए हार्दिक को टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है.

बताते चलें कि, हार्दिक को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में चुना गया है. इससे पहले उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना अंतिम टेस्ट खेला था. जब इंग्लैंड सीरीज के लिए पांड्या को टीम में शामिल किया गया था, तब उनके चयन पर काफी सवाल भी उठे थे.

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए दीप दासगुप्ता ने कहा, ''सबसे बड़ा कारण ये है कि इस वक्त ज्यादा डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं हो रहा है. जो घरेलू मैच खेले जा रहे हैं वो वनडे या टी20 फॉर्मेट में हैं. जब हमने विदेशी दौरे शुरु किए तो हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए काफी अहम हो गए. घर पर शायद आपको उनकी उतनी अहमियत पता ना चले क्योंकि आपके पास अश्विन, जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के रूप में स्पिन ऑलराउंडर का विकल्प है, लेकिन जैसे ही आप विदेशी दौरे पर जाते हैं वैसे ही हार्दिक पांड्या की अहमियत 10 गुना बढ़ जाती है.''

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

पूर्व विकेटकीपर के अनुसार जब जुलाई में भारत इंग्लैंड के दौरे पर जाएगा, तब हार्दिक का रोल टीम में काफी अहम रहेगा. बता दे कि, इसी वर्ष जून में इंग्लैंड की सरजमीं पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला जाएगा और फाइनल में भारत का खेलना भी तय माना जा रहा है.

IND vs ENG: आगामी टेस्ट सीरीज में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजरें

दीप ने आगे अपने बयान में कहा, "इंग्लैंड की एक बड़ी सीरीज आने वाली है. इसके अलावा भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जाने के पूरे आसार हैं. ऐसे में तब हार्दिक पांड्या टीम के लिए काफी अहम होंगे. मेरे हिसाब से टीम में उनका चयन इसलिए किया गया है ताकि ये देखा जा सके कि एक गेंदबाज के तौर पर उनका प्रोग्रेस कैसा रहता है.''

27 वर्षीय हार्दिक पांड्या ने अभी तक भारत के लिए कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 31.29 की औसत से 532 रन और 31.06 की गेंदबाजी औसत के साथ 17 विकेट चटकाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.