ETV Bharat / sports

फखर जमां ने रचा इतिहास, 193 रनों की पारी के दौरान बनाए कई विश्व रिकॉर्ड

फखर जमां ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 342 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार 193 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही फखर जमां वनडे क्रिकेट में चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

Fakhar Zaman
Fakhar Zaman
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 9:13 AM IST

Updated : Apr 5, 2021, 12:59 PM IST

हैदराबाद: रविवार को दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच जोहान्सबर्ग के मैदान पर तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था, जिसे मेजबान टीम ने पूरे 17 रनों से जीतकर अपने नाम किया. दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबला भले ही जीत हो, लेकिन पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमां सभी का दिल जीतने में कामयाब हुए.

फखर जमां ने मैच में 342 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार 193 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 18 चौके और 10 छक्के भी लगाए. एक समय ऐसा लग रहा था कि फखर पाकिस्तान को जीत दिलाने में कामयाब होंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और एक रोमांचक मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान को 17 रनों से हरा दिया.

बेकार गई फखर जमां की 193 रनों की पारी, दक्षिण अफ्रीका 17 रन से जीता

अपनी नायाब 193 रनों की पारी के दौरान फखर जमां ने एक से बढ़कर कीर्तिमान भी स्थापित कर डालें. बता दें कि, फखर वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन के नाम पर दर्ज था. वॉटसन ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ 185 रनों की पारी खेली थी.

वनडे में चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी
वनडे में चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी

- एकदिवसीय क्रिकेट में चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी:

  • फखर जमां (193 बनाम दक्षिण अफ्रीका), 2021
  • शेन वॉटसन (185* बनाम बांग्लादेश), 2011
  • महेंद्र सिंह धोनी (183* बनाम श्रीलंका), 2005
  • विराट कोहली (183 बनाम पाकिस्तान), 2013

- फखर जमां वांडरर्स के मैदान पर सबसे पारी खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए. उनसे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स (177) के नाम पर दर्ज था.

- फखर पाकिस्तान के पहले ऐसे खिलाड़ी भी बन गए, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दो बार 150+ की पारियां खेली हो. इससे पहले उन्होंने साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ इतिहास रचते हुए नाबाद (210) रन बनाए थे.

- फखर जमां (193) दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया ये सबसे बड़ा स्कोर रहा.

दक्षिण अफ्रीका में सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने वाले खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका में सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने वाले खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका में सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने वाले खिलाड़ी:

  • फखर जमां (193)
  • फाफ डु प्लेसिस (185)
  • क्विंटन डी कॉक (178)
  • एबी डीविलियर्स (176)

- वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर पर रन आउट होने के मामले में भी फखर का नाम पहले स्थान आ गया है.

फखर जमां द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स
फखर जमां द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स

एकदिवसीय में उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर (जिनकी पारी रन आउट के चलते समाप्त हुई):

  • फखर जमां (193 बनाम दक्षिण अफ्रीका), 2021
  • डेविड वॉर्नर (173 बनाम दक्षिण अफ्रीका), 2016
  • इविन लुईस (148 बनाम श्रीलंका), 2016
  • केविन ओ'ब्रायन (142 बनाम केन्या), 2007
  • सचिन तेंदुलकर (137 बनाम श्रीलंका), 1996

- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई किसी भी खिलाड़ी द्वारा ये सबसे बड़ी पारी रही.

द. अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी:

  • सचिन तेंदुलकर (200)* ग्वालियर, 2010
  • फखर जमां (193) जोहान्सबर्ग, 2021
  • मार्टिन गुप्टिल (180) हैमिल्टन, 2017
  • डेविड वॉर्नर (173) केप टाउन, 2016
    द. अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
    द. अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी

अच्छा लेग स्पिनर अच्छे कप्तान की देखरेख में विकसित होता है: अमित मिश्रा

- फखर जमां दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट की पहली और दूसरी पारी में 190+ का स्कोर बनाया हो.

  • पहली पारी - 210* बनाम जिम्बाब्वे
  • दूसरी पारी - 193 बनाम दक्षिण अफ्रीका

-- अखिल गुप्ता

हैदराबाद: रविवार को दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच जोहान्सबर्ग के मैदान पर तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था, जिसे मेजबान टीम ने पूरे 17 रनों से जीतकर अपने नाम किया. दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबला भले ही जीत हो, लेकिन पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमां सभी का दिल जीतने में कामयाब हुए.

फखर जमां ने मैच में 342 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार 193 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 18 चौके और 10 छक्के भी लगाए. एक समय ऐसा लग रहा था कि फखर पाकिस्तान को जीत दिलाने में कामयाब होंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और एक रोमांचक मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान को 17 रनों से हरा दिया.

बेकार गई फखर जमां की 193 रनों की पारी, दक्षिण अफ्रीका 17 रन से जीता

अपनी नायाब 193 रनों की पारी के दौरान फखर जमां ने एक से बढ़कर कीर्तिमान भी स्थापित कर डालें. बता दें कि, फखर वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन के नाम पर दर्ज था. वॉटसन ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ 185 रनों की पारी खेली थी.

वनडे में चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी
वनडे में चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी

- एकदिवसीय क्रिकेट में चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी:

  • फखर जमां (193 बनाम दक्षिण अफ्रीका), 2021
  • शेन वॉटसन (185* बनाम बांग्लादेश), 2011
  • महेंद्र सिंह धोनी (183* बनाम श्रीलंका), 2005
  • विराट कोहली (183 बनाम पाकिस्तान), 2013

- फखर जमां वांडरर्स के मैदान पर सबसे पारी खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए. उनसे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स (177) के नाम पर दर्ज था.

- फखर पाकिस्तान के पहले ऐसे खिलाड़ी भी बन गए, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दो बार 150+ की पारियां खेली हो. इससे पहले उन्होंने साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ इतिहास रचते हुए नाबाद (210) रन बनाए थे.

- फखर जमां (193) दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया ये सबसे बड़ा स्कोर रहा.

दक्षिण अफ्रीका में सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने वाले खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका में सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने वाले खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका में सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने वाले खिलाड़ी:

  • फखर जमां (193)
  • फाफ डु प्लेसिस (185)
  • क्विंटन डी कॉक (178)
  • एबी डीविलियर्स (176)

- वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर पर रन आउट होने के मामले में भी फखर का नाम पहले स्थान आ गया है.

फखर जमां द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स
फखर जमां द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स

एकदिवसीय में उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर (जिनकी पारी रन आउट के चलते समाप्त हुई):

  • फखर जमां (193 बनाम दक्षिण अफ्रीका), 2021
  • डेविड वॉर्नर (173 बनाम दक्षिण अफ्रीका), 2016
  • इविन लुईस (148 बनाम श्रीलंका), 2016
  • केविन ओ'ब्रायन (142 बनाम केन्या), 2007
  • सचिन तेंदुलकर (137 बनाम श्रीलंका), 1996

- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई किसी भी खिलाड़ी द्वारा ये सबसे बड़ी पारी रही.

द. अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी:

  • सचिन तेंदुलकर (200)* ग्वालियर, 2010
  • फखर जमां (193) जोहान्सबर्ग, 2021
  • मार्टिन गुप्टिल (180) हैमिल्टन, 2017
  • डेविड वॉर्नर (173) केप टाउन, 2016
    द. अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
    द. अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी

अच्छा लेग स्पिनर अच्छे कप्तान की देखरेख में विकसित होता है: अमित मिश्रा

- फखर जमां दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट की पहली और दूसरी पारी में 190+ का स्कोर बनाया हो.

  • पहली पारी - 210* बनाम जिम्बाब्वे
  • दूसरी पारी - 193 बनाम दक्षिण अफ्रीका

-- अखिल गुप्ता

Last Updated : Apr 5, 2021, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.