लंदन: इंग्लैंड की टीम ने अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में आईपीएल में शामिल हुए खिलाड़ियों को आराम दिया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान जारी कर बताया कि इंग्लैंड की टीम में चोट के कारण बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को बाहर रखा गया है जबकि आईपीएल में शामिल हुए जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, जोस बटलर, सैम करन और क्रिस वोक्स जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
इंग्लैंड ने इस सीरीज के लिए बल्लेबाज जेम्स ब्राकी और तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन को शामिल किया है.
ब्राकी और रॉबिंसन ने काउंटी चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन किया है. ब्राकी ने 53 के औसत से 478 रन बनाए हैं जबकि रॉबिंसन ने 14 के औसत से 29 विकेट लिए हैं.
-
The next step on our journey...
— England Cricket (@englandcricket) May 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Thoughts on this squad? 🏏
🏴 #ENGvNZ 🇳🇿 pic.twitter.com/qXaWiaZqUb
">The next step on our journey...
— England Cricket (@englandcricket) May 18, 2021
Thoughts on this squad? 🏏
🏴 #ENGvNZ 🇳🇿 pic.twitter.com/qXaWiaZqUbThe next step on our journey...
— England Cricket (@englandcricket) May 18, 2021
Thoughts on this squad? 🏏
🏴 #ENGvNZ 🇳🇿 pic.twitter.com/qXaWiaZqUb
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट दो से छह जून तक लॉर्ड्स जबकि दूसरा टेस्ट मैच 10 से 14 जून तक बर्मिघम में खेला जाएगा.
बीजे वाटलिंग ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ WTC फाइनल होगा अंतिम मैच
टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, "ब्राकी और रॉबिंसन टेस्ट टीम में शामिल होने के हकदार थे. इन खिलाड़ियों ने काउंटी के इस सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया."
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है : जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जेम्स ब्राकी, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्राव्ली, बेन फोक्स, डान लॉरेंस, जैक लीच, क्रैग ओवरटोन, ओली पोप, ओली रॉबिंसन, डॉम सिब्ले, ओली स्टोन और मार्क वुड.