ETV Bharat / sports

पाकिस्तान के खिलाफ T-20 सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे एल्टन चिगुंबुरा

मंगलवार, 10 नवंबर को रावलपिंडी के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच खेलेंगे एल्टन चिगुंबुरा.

Elton Chigumbura
Elton Chigumbura
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 3:23 AM IST

हैदराबाद: ज़िम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान और जाने माने ऑलराउंडर एल्टन चिगुंबुरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. चिगुंबुरा पाकिस्तान के खिलाफ जारी T-20 सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

Elton Chigumbura
एल्टन चिगुंबुरा

जिंबाब्वे क्रिकेट ने अपने ऑफिशीयल ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी खेल प्रेमियों तक पहुंचाई. उन्होंने लिखा, ''जिंबाब्वे क्रिकेट के पूर्व कप्तान एल्टन चिगुंबुरा मौजूदा पाकिस्तान दौरे के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे.''

34 वर्षीय चिगुंबुरा जिंबाब्वे के बड़े खिलाड़ियों में से एक रहे. 2004 में श्रीलंका के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले पूर्व जिंबाब्वे कप्तान ने राष्ट्रीय टीम के लिए 14 टेस्ट, 213 एकदिवसीय और 54 T-20I मैच खेले.

इस दौरान उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में (569 रन), 213 वनडे मुकाबलों में (4340) और 54 T-20I में (844) रन बनाए. वहीं लाल गेंद के साथ उनके नाम पर (21 विकेट), वनडे में (101) और T-20I में (14 विकेट) दर्ज रहे. पूरे करियर में उनके नाम पर 38 अर्धशतक और दो शतक भी दर्ज रहे.

हैदराबाद को हराने के लिए हमें निडर होकर खेलना होगा : स्टोयनिस

बताते चलें कि चिगुंबुरा ने 2002 और 2004 के अंडर-19 विश्व कप के साथ-साथ 2011 का आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप भी खेला, जबकि 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे के कप्तान भी रहे.

उन्होंने 62 वनडे और 18 टी-20 मैचों में ज़िम्बाब्वे की अगुवाई भी की. इतना ही नहीं वो दिग्गज ग्रांट फ्लावर के बाद 4,000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाले ज़िम्बाब्वे के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी भी बने.

Elton Chigumbura
एल्टन चिगुंबुरा

पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला मंगलवार, 10 नवंबर को रावलपिंडी में खेला जाएगा, जो चिगुंबुरा का अंतिम मैच भी होगा.

हैदराबाद: ज़िम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान और जाने माने ऑलराउंडर एल्टन चिगुंबुरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. चिगुंबुरा पाकिस्तान के खिलाफ जारी T-20 सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

Elton Chigumbura
एल्टन चिगुंबुरा

जिंबाब्वे क्रिकेट ने अपने ऑफिशीयल ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी खेल प्रेमियों तक पहुंचाई. उन्होंने लिखा, ''जिंबाब्वे क्रिकेट के पूर्व कप्तान एल्टन चिगुंबुरा मौजूदा पाकिस्तान दौरे के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे.''

34 वर्षीय चिगुंबुरा जिंबाब्वे के बड़े खिलाड़ियों में से एक रहे. 2004 में श्रीलंका के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले पूर्व जिंबाब्वे कप्तान ने राष्ट्रीय टीम के लिए 14 टेस्ट, 213 एकदिवसीय और 54 T-20I मैच खेले.

इस दौरान उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में (569 रन), 213 वनडे मुकाबलों में (4340) और 54 T-20I में (844) रन बनाए. वहीं लाल गेंद के साथ उनके नाम पर (21 विकेट), वनडे में (101) और T-20I में (14 विकेट) दर्ज रहे. पूरे करियर में उनके नाम पर 38 अर्धशतक और दो शतक भी दर्ज रहे.

हैदराबाद को हराने के लिए हमें निडर होकर खेलना होगा : स्टोयनिस

बताते चलें कि चिगुंबुरा ने 2002 और 2004 के अंडर-19 विश्व कप के साथ-साथ 2011 का आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप भी खेला, जबकि 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे के कप्तान भी रहे.

उन्होंने 62 वनडे और 18 टी-20 मैचों में ज़िम्बाब्वे की अगुवाई भी की. इतना ही नहीं वो दिग्गज ग्रांट फ्लावर के बाद 4,000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाले ज़िम्बाब्वे के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी भी बने.

Elton Chigumbura
एल्टन चिगुंबुरा

पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला मंगलवार, 10 नवंबर को रावलपिंडी में खेला जाएगा, जो चिगुंबुरा का अंतिम मैच भी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.