ETV Bharat / sports

फखर जमां के रन आउट होने पर खड़ा हुआ बड़ा विवाद, अख्तर ने लगाई क्विंटन डी कॉक की क्लास - शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने कहा कि, डी कॉक ने जो फखर जमान के साथ किया वह बिल्कुल भी सही नहीं था और यह खेल भावना के खिलाफ है. मैं फखर को दोहरा शतक बनाते देखना चाहता था लेकिन उन्हें इस तरह से आउट होता देखकर काफी बुरा लगा.

Fakhar Zaman
Fakhar Zaman
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 11:55 AM IST

Updated : Apr 5, 2021, 12:26 PM IST

हैदराबाद: मौजूदा समय में क्रिकेट के गलियारों में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला गए दूसरा एकदिवसीय मैच चर्चा का सबसे बड़ा विषय बना हुआ है. दरअसल, रविवार को जोहान्सबर्ग के मैदान पर दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था. जहां दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 341 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने 342 रनों का लक्ष्य रखा.

फखर जमां ने रचा इतिहास, 193 रनों की पारी के दौरान बनाए कई विश्व रिकॉर्ड

इस विशाल लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान 324/9 का स्कोर बनाने में कामयाब हुई और मुकाबला 17 रनों से हार गई. मैच में टीम के लिए सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने दिलकश बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 155 गेंदों पर 193 रन बनाए. पारी में 18 चौके और 10 छक्के लगाने वाले फखर वनडे क्रिकेट में चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए.

एक समय ऐसा लग रहा था कि जमां अपना दोहरा शतक पूरा कर लेंगे लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला और क्विंटन डी कॉक ने उन्हें रन आउट कर उनकी पारी पर ब्रेक लगाया. डी कॉक ने फखर जमां को बड़े ही अनोखे अंदाज में रन आउट किया.

हुआ कुछ यूं कि पाकिस्तान की पारी के अंतिम ओवर के दौरान फखर जमां ने लुंगी एंगिडी की पहली गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला और दो रन के लिए दौड़ पड़े. लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग कर रहे एडम मार्करम ने चुस्ती दिखाते हुए गेंद को तेजी से उठाया और बल्लेबाजी एंड की ओर फेंका. उसी समय क्विंटन डी कॉक ने बड़ी चालाकी दिखाई और फखर जमां को देख ऐसे इशारा किया कि मार्करम ने गेंद को दूसरे छोर पर फेंका है. डी कॉक की इस चाल को फखर समझ नहीं पाए और पीछे मुड़कर देखने लगे, तभी गेंद सीधे स्टंप पर आकर लग गई.

बेकार गई फखर जमां की 193 रनों की पारी, दक्षिण अफ्रीका 17 रन से जीता

क्विंटन डी कॉक इस चालाकी पर पूर्व पाकिस्तानी तेंज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सवालियां निशान खड़े किए है. अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, डी कॉक ने जो फखर जमान के साथ किया वह बिल्कुल भी सही नहीं था और यह खेल भावना के खिलाफ है. मैं फखर को दोहरा शतक बनाते देखना चाहता था लेकिन उन्हें इस तरह से आउट होता देखकर काफी बुरा लगा.

  • And not to forget those 5 penalty runs Pakistan has been denied. The ball had clearly hit the hat on that dropped catch of Fakhar Zaman. #PAKvSA

    — Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अख्तर ने आगे नियमों की सफाई देते हुए ट्वीटर पर लिखा कि, ''इसको लेकर नियम भी बनाया जा चुका है, जिसके अनुसार इस तरह की हरकत करने पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाती है और उस गेंद को दोबारा से फेंकना पड़ता है.''

हैदराबाद: मौजूदा समय में क्रिकेट के गलियारों में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला गए दूसरा एकदिवसीय मैच चर्चा का सबसे बड़ा विषय बना हुआ है. दरअसल, रविवार को जोहान्सबर्ग के मैदान पर दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था. जहां दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 341 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने 342 रनों का लक्ष्य रखा.

फखर जमां ने रचा इतिहास, 193 रनों की पारी के दौरान बनाए कई विश्व रिकॉर्ड

इस विशाल लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान 324/9 का स्कोर बनाने में कामयाब हुई और मुकाबला 17 रनों से हार गई. मैच में टीम के लिए सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने दिलकश बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 155 गेंदों पर 193 रन बनाए. पारी में 18 चौके और 10 छक्के लगाने वाले फखर वनडे क्रिकेट में चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए.

एक समय ऐसा लग रहा था कि जमां अपना दोहरा शतक पूरा कर लेंगे लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला और क्विंटन डी कॉक ने उन्हें रन आउट कर उनकी पारी पर ब्रेक लगाया. डी कॉक ने फखर जमां को बड़े ही अनोखे अंदाज में रन आउट किया.

हुआ कुछ यूं कि पाकिस्तान की पारी के अंतिम ओवर के दौरान फखर जमां ने लुंगी एंगिडी की पहली गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला और दो रन के लिए दौड़ पड़े. लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग कर रहे एडम मार्करम ने चुस्ती दिखाते हुए गेंद को तेजी से उठाया और बल्लेबाजी एंड की ओर फेंका. उसी समय क्विंटन डी कॉक ने बड़ी चालाकी दिखाई और फखर जमां को देख ऐसे इशारा किया कि मार्करम ने गेंद को दूसरे छोर पर फेंका है. डी कॉक की इस चाल को फखर समझ नहीं पाए और पीछे मुड़कर देखने लगे, तभी गेंद सीधे स्टंप पर आकर लग गई.

बेकार गई फखर जमां की 193 रनों की पारी, दक्षिण अफ्रीका 17 रन से जीता

क्विंटन डी कॉक इस चालाकी पर पूर्व पाकिस्तानी तेंज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सवालियां निशान खड़े किए है. अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, डी कॉक ने जो फखर जमान के साथ किया वह बिल्कुल भी सही नहीं था और यह खेल भावना के खिलाफ है. मैं फखर को दोहरा शतक बनाते देखना चाहता था लेकिन उन्हें इस तरह से आउट होता देखकर काफी बुरा लगा.

  • And not to forget those 5 penalty runs Pakistan has been denied. The ball had clearly hit the hat on that dropped catch of Fakhar Zaman. #PAKvSA

    — Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अख्तर ने आगे नियमों की सफाई देते हुए ट्वीटर पर लिखा कि, ''इसको लेकर नियम भी बनाया जा चुका है, जिसके अनुसार इस तरह की हरकत करने पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाती है और उस गेंद को दोबारा से फेंकना पड़ता है.''

Last Updated : Apr 5, 2021, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.