ETV Bharat / sports

भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 आज, सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम भारतीय टीम - 3rd t 20

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया तीसरा और फाइनल टी20 मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों 1-1 से बराबर हैं. भारतीय टीं का पूरा फोकस इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का होगा. पढ़ें पूरी खबर......

भारतीय टीम
भारतीय टीम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2024, 10:31 AM IST

मुंबई : भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें सीरीज में एक-एक से बराबर हैं. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका है. अगर वह इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाती हैं तो इस टीम के साल की शुरुआत सीरीज जीतने से हो जाएगी. क्योंकि, भारती टीम की यह इस साल की पहली सीरीज होगी.

पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की थी. हालांकि भारतीय टीम 10 विकेट से जीत के कगार पर थी लेकिन अंतिम समय में स्मृति मंधाना बडा शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गई थी. दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 130 रन ही बना पाई. जिसमें सबसे ज्यादा रन दीप्ती घोष (30) बनाए थे. स्मृति मंधाना (23) रन बना पाई थी. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था.

भारतीय टीम की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर की फॉर्म चिंता का विषय बना हुई है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 में एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाई. उससे पहले भी उनकी खराब फॉर्म जारी थी. फैंस कि निगाहें हरमनप्रीत कौर पर भी होगी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में अच्छी पारी खेलें. गेंदबाजों की डीवाई पाटिल स्टेडियम में गेंदबाजों की भूमिका भी अहम होने वाली है.

हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 33 टी-20 मैच खेले गए हैं. जिसमें, भारतीय टीम को मात्र 8 मैचों में जबकि 24 मैचों में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को जीत हासिल हुई है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत - शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह, तितास साधु.

ऑस्ट्रेलिया - एलिसा हीली (कप्तान/विककेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, फोएबे लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन.

यह भी पढ़ें : टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद शमी का मुख्य ध्यान अपनी फिटनेस पर, अर्जुन अवार्ड पर जताई खुशी

मुंबई : भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें सीरीज में एक-एक से बराबर हैं. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका है. अगर वह इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाती हैं तो इस टीम के साल की शुरुआत सीरीज जीतने से हो जाएगी. क्योंकि, भारती टीम की यह इस साल की पहली सीरीज होगी.

पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की थी. हालांकि भारतीय टीम 10 विकेट से जीत के कगार पर थी लेकिन अंतिम समय में स्मृति मंधाना बडा शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गई थी. दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 130 रन ही बना पाई. जिसमें सबसे ज्यादा रन दीप्ती घोष (30) बनाए थे. स्मृति मंधाना (23) रन बना पाई थी. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था.

भारतीय टीम की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर की फॉर्म चिंता का विषय बना हुई है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 में एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाई. उससे पहले भी उनकी खराब फॉर्म जारी थी. फैंस कि निगाहें हरमनप्रीत कौर पर भी होगी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में अच्छी पारी खेलें. गेंदबाजों की डीवाई पाटिल स्टेडियम में गेंदबाजों की भूमिका भी अहम होने वाली है.

हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 33 टी-20 मैच खेले गए हैं. जिसमें, भारतीय टीम को मात्र 8 मैचों में जबकि 24 मैचों में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को जीत हासिल हुई है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत - शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह, तितास साधु.

ऑस्ट्रेलिया - एलिसा हीली (कप्तान/विककेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, फोएबे लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन.

यह भी पढ़ें : टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद शमी का मुख्य ध्यान अपनी फिटनेस पर, अर्जुन अवार्ड पर जताई खुशी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.