ETV Bharat / sports

श्रीलंका दौरे पर अपने सभी मैच कोलंबो में खेलेगा भारत: रिपोर्ट

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के प्रशासनिक समिति के चेयरमैन अर्जुन डी सिल्वा ने कहा, "पूरी सीरीज को एक ही स्थान पर कराने की हमारी योजना है. अभी ये फैसला किया गया है कि आर प्रेमदासा स्टेडियम इन मैचों की मेजबानी करेगा."

India's limited overs series in SL to be played in Colombo: Report
India's limited overs series in SL to be played in Colombo: Report
author img

By

Published : May 11, 2021, 3:25 PM IST

नई दिल्ली: कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच होने वाली सीमित ओवरों के सभी मैचों की मेजबानी करेगा. भारतीय क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इस साल जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इसकी जानकारी दी. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के प्रशासनिक समिति के चेयरमैन अर्जुन डी सिल्वा ने कहा, "पूरी सीरीज को एक ही स्थान पर कराने की हमारी योजना है. अभी ये फैसला किया गया है कि आर प्रेमदासा स्टेडियम इन मैचों की मेजबानी करेगा."

खबरों के अनुसार, भारतीय टीम पांच जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और फिर इसके बाद एक सप्ताह तक क्वारंटीन में रहेगी. क्वरंटीन पूरा करने के बाद मेहमान टीम 13 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और फिर 22 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.

उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से ये इस पर भी निर्भर करता है कि कि उस समय की परिस्थितियां कैसी रहती है. कोरोना के कारण हम फैंस को स्टेडियम में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं, इसलिए सभी मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे."

नई दिल्ली: कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच होने वाली सीमित ओवरों के सभी मैचों की मेजबानी करेगा. भारतीय क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इस साल जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इसकी जानकारी दी. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के प्रशासनिक समिति के चेयरमैन अर्जुन डी सिल्वा ने कहा, "पूरी सीरीज को एक ही स्थान पर कराने की हमारी योजना है. अभी ये फैसला किया गया है कि आर प्रेमदासा स्टेडियम इन मैचों की मेजबानी करेगा."

खबरों के अनुसार, भारतीय टीम पांच जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और फिर इसके बाद एक सप्ताह तक क्वारंटीन में रहेगी. क्वरंटीन पूरा करने के बाद मेहमान टीम 13 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और फिर 22 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.

उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से ये इस पर भी निर्भर करता है कि कि उस समय की परिस्थितियां कैसी रहती है. कोरोना के कारण हम फैंस को स्टेडियम में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं, इसलिए सभी मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.