नई दिल्लीः भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर इन दिनों नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. श्रेयस अय्यर चोट के कारण भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले मैच से बाहर हो चुके हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी नागपुर में खेला जाएगा. श्रेयस को पीठ में चोट की शिकायत है. चोट के कारण अय्यर हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों से बाहर हो गए थे. उन्हें चोट से उबरने के लिए रीहैब में अधिक समय बिताने की सलाह दी गई थी. लेकिन अब शिखर धवन ने श्रेयर अय्यर के साथ एक वीडियो शेयर कर शुभ संकेत दिए हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
भारतीय टीम के बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में श्रेयस अय्यर, शिखर धवन के साथ 'Baby Calm Down' सॉन्ग पर थिरक रहे हैं. वीडियो को अभी तक 10 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. जबकि 5 हजार लोग कमेंट कर चुके हैं. दोनों के डांस का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के जरिए श्रेयस ने अपनी फिटनेस के संकेत भी दिए हैं. वीडियो में अय्यर को फिट देखा जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है वह टीम इंडिया के साथ जल्द जुड़ सकते हैं. श्रेयस के टीम में वापसी से मिडल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी.
गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में बांग्लादेश में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद अय्यर की पीठ के निचले हिस्से में सूजन आ गई थी. बीसीसीआई ने उन्हें रीहैब पर भेजने का फैसला लिया था. हालांकि, वीडियो देखकर लग रहा है कि श्रेयस अय्यर अब बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें बस एनसीए से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने का इंतजार है. संभावना जताई जा रही है श्रेयर 17 फरवरी से दिल्ली में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं. वहीं, शिखर धवन दिसंबर 2022 के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने इंडिया के साथ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच में 10 दिसंबर, 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.
ये भी पढ़ेंः Gayle and Dhoni photo: 'यूनिवर्स बॉस' ने 'माही' के साथ शेयर की फोटो, कैप्शन पर उमड़ा फैंस का प्यार