नई दिल्ली : इंडिया टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह का हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. युवराज सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो को फैंस को बहुत पसंद कर रहे हैं. युवराज के प्रशंसक वीडियो पर लगातार कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यह वीडियो काफी फनी होने के चलते इंटरनेट पर छाया हुआ है. युवराज सिंह इससे पहले भी कई बार पर ऐसे वीडियो शेयर कर चुके हैं. लेकिन इस बार युवराज सिंह ने अपने इस डांस से कमाल ही कर दिया है. इस बार युवराज वीडियो में गोरिल्ला का वॉर्म-अप स्टाइल कॉपी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
युवराज के ट्विटर पर शेयर वीडियो में दो अगल फ्रेम दिखाई दे रहे हैं, जिसके एक तरफ युवराज सिंह और दूसरी तरफ गोरिल्ला फ्रेम में दिख रहा है. इस वीडियो में गोरिल्ला वॉर्म-अप करते हुए नजर आ रहा है. दूसरे फ्रेम में नजर आ रहे युवराज सिंह गोरिल्ला के डांस स्टाइल को कॉपी करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को युवराज के फैंस काफी लाइक कर रहे हैं और मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को करीब 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही फैंस इस पर काफी फनी कमेंट कर रहे हैं.
-
When you’re warming up to go bat next 🏏🤪 c’mon boys! Let’s do this 🇮🇳 pic.twitter.com/364XFmsoKr
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">When you’re warming up to go bat next 🏏🤪 c’mon boys! Let’s do this 🇮🇳 pic.twitter.com/364XFmsoKr
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 19, 2023When you’re warming up to go bat next 🏏🤪 c’mon boys! Let’s do this 🇮🇳 pic.twitter.com/364XFmsoKr
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 19, 2023
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने करियर का लास्ट टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर 2012 में खेला था. 40 टेस्ट की पारियों में उन्होंने 1900 रनों के साथ 9 विकेट चटकाए थे. इसके बाद युवराज ने जून 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में आखिरी मैच खेला था. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 304 मैचों में 8701 रनों का स्कोर बनाया और 111 विकेट झटके हैं. इसके अलावा युवराज ने अपने करियर में लास्ट टी20 इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2019 में खेला था. टी20 की 58 पारियों में युवी ने टीम इंडिया के लिए 1177 रन बनाए इसके साथ ही 28 विकेट लिए. IPL में भी उन्होंने काफी बेहतरीन परफॉर्म किया है. युवी ने IPL में 2750 रन बनाए हैं.
पढ़ें- Axar chat with Ravindra Jadeja : अक्षर की हंसी में छलक रहा दर्द, सवाल सुनकर हंसने लगे जडेजा