ETV Bharat / sports

भारत-इंग्लैंड सीरीज पर कोरोना का साया, पंत के बाद अब टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञ Corona संक्रमित

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बाद टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञ भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

Indian Cricket Teams Throwdown Specialist  Indian Cricket Teams  Throwdown Specialist  भारत इंग्लैंड सीरीज  कोरोना का साया  थ्रोडाउन विशेषज्ञ कोरोना संक्रमित  Cricket News  दयानंद गरनी
थ्रोडाउन विशेषज्ञ Corona संक्रमित
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 5:52 PM IST

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड सीरीज पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बाद टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञ भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. इसके अलावा दो अन्य लोगों को भी आइसोलेट किया गया है.

बता दें, भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने यानी चार अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इससे पहले इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और वह भारतीय टीम के साथ डरहम नहीं जाएंगे.

  • Indian cricket team's throwdown specialist Dayanand Garani tests positive for COVID-19 in England, two others from contingent also isolated

    — Press Trust of India (@PTI_News) July 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र ने पुष्टि की है कि पंत को पिछले आठ दिनों से अलग-थलग रखा गया है. सूत्र के अनुसार, इस समय उनमे लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. समझा जा रहा है कि पंत वायरस के डेल्टा प्रकार से संक्रमित हैं, जिसके कारण इंग्लैंड में संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है.

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव

उन्हें पिछले महीने यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप के मुकाबले के दौरान स्टेडियम में देखा गया था और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर भी पोस्ट की थी. हल्के बुखार के बाद पंत ने कोरोना का टेस्ट कराया था.

सूत्र ने कहा, 'वह अपने एक परिचित के यहां आइसोलेट हैं और गुरुवार को टीम के साथ डरहम की यात्रा नहीं करेंगे' हालांकि सूत्र ने यह नहीं बताया कि यह 23 साल के खिलाड़ी कब टीम के साथ जुड़ेंगे.

पंत का अगले कुछ दिनों में फिर से कोरोना टेस्ट होने की उम्मीद है. पंत और चोटिल शुभमन गिल के अलावा बाकी पूरी भारतीय टीम गुरुवार को लंदन से डरहम रवाना हो गई. गिल को इस महीने की शुरुआत में पैर में चोट लगी थी और यह युवा बल्लेबाज टीम के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर आ चुका है.

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से पांच टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है. टीम इससे पहले 20 जुलाई से अभ्यास मैच भी खेलेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच इस मुकाबले के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र की शुरुआत होगी.

यह भी पढ़ें: ODI Player Ranking: ICC वनडे रैंकिंग में 'बाबर' का जलवा बरकरार, कोहली इस नंबर पर

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने गुरुवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'हां, एक खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया है. लेकिन वह पिछले आठ दिनों से अलग-थलग है. वह टीम के साथ किसी होटल में नहीं है, इसलिए कोई अन्य खिलाड़ी प्रभावित नहीं हुआ.' शुक्ला ने कहा, 'अब तक कोई और खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं पाया गया है. आपको जानकारी होगी कि हमारे सचिव जय शाह ने सभी खिलाड़ियों को पत्र लिखकर नियमों का पालन करने को कहा है.'

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इससे पहले ब्रिटेन में मौजूद भारतीय दल को हाल में ई-मेल भेजकर वहां कोविड-19 के बढ़ते मामलों के प्रति चेताया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया था.

भारत ने यह मुकाबला गंवा दिया था. शाह ने अपने पत्र में खिलाड़ियों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने को कहा था. क्योंकि टीम के खिलाड़ियों को लगाए गए कोविशील्ड टीके से सिर्फ संक्रमण से बचाव हो सकता है, यह वायरस के खिलाफ पूर्ण प्रतिरोधक शक्ति नहीं देता.

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड सीरीज पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बाद टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञ भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. इसके अलावा दो अन्य लोगों को भी आइसोलेट किया गया है.

बता दें, भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने यानी चार अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इससे पहले इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और वह भारतीय टीम के साथ डरहम नहीं जाएंगे.

  • Indian cricket team's throwdown specialist Dayanand Garani tests positive for COVID-19 in England, two others from contingent also isolated

    — Press Trust of India (@PTI_News) July 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र ने पुष्टि की है कि पंत को पिछले आठ दिनों से अलग-थलग रखा गया है. सूत्र के अनुसार, इस समय उनमे लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. समझा जा रहा है कि पंत वायरस के डेल्टा प्रकार से संक्रमित हैं, जिसके कारण इंग्लैंड में संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है.

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव

उन्हें पिछले महीने यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप के मुकाबले के दौरान स्टेडियम में देखा गया था और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर भी पोस्ट की थी. हल्के बुखार के बाद पंत ने कोरोना का टेस्ट कराया था.

सूत्र ने कहा, 'वह अपने एक परिचित के यहां आइसोलेट हैं और गुरुवार को टीम के साथ डरहम की यात्रा नहीं करेंगे' हालांकि सूत्र ने यह नहीं बताया कि यह 23 साल के खिलाड़ी कब टीम के साथ जुड़ेंगे.

पंत का अगले कुछ दिनों में फिर से कोरोना टेस्ट होने की उम्मीद है. पंत और चोटिल शुभमन गिल के अलावा बाकी पूरी भारतीय टीम गुरुवार को लंदन से डरहम रवाना हो गई. गिल को इस महीने की शुरुआत में पैर में चोट लगी थी और यह युवा बल्लेबाज टीम के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर आ चुका है.

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से पांच टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है. टीम इससे पहले 20 जुलाई से अभ्यास मैच भी खेलेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच इस मुकाबले के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र की शुरुआत होगी.

यह भी पढ़ें: ODI Player Ranking: ICC वनडे रैंकिंग में 'बाबर' का जलवा बरकरार, कोहली इस नंबर पर

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने गुरुवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'हां, एक खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया है. लेकिन वह पिछले आठ दिनों से अलग-थलग है. वह टीम के साथ किसी होटल में नहीं है, इसलिए कोई अन्य खिलाड़ी प्रभावित नहीं हुआ.' शुक्ला ने कहा, 'अब तक कोई और खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं पाया गया है. आपको जानकारी होगी कि हमारे सचिव जय शाह ने सभी खिलाड़ियों को पत्र लिखकर नियमों का पालन करने को कहा है.'

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इससे पहले ब्रिटेन में मौजूद भारतीय दल को हाल में ई-मेल भेजकर वहां कोविड-19 के बढ़ते मामलों के प्रति चेताया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया था.

भारत ने यह मुकाबला गंवा दिया था. शाह ने अपने पत्र में खिलाड़ियों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने को कहा था. क्योंकि टीम के खिलाड़ियों को लगाए गए कोविशील्ड टीके से सिर्फ संक्रमण से बचाव हो सकता है, यह वायरस के खिलाफ पूर्ण प्रतिरोधक शक्ति नहीं देता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.