ETV Bharat / sports

Kedar Jadhav Father Missing : भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव के पिता लापता, SSP के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित - केदार जाधव के पिता महादेव जाधव लापता

भारत के विकेटकीपर/बल्लेबाज केदार जाधव के पिता पुणे स्थित घर से लापता हो गए हैं. पुलिस ने केदार की शिकायत पर उनके पिता की तलाश के लिए एक टीम गठित कर दी है.

Kedar Jadhav's father Mahadev Jadhav missing
केदार जाधव के पिता महादेव जाधव लापता
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 9:43 PM IST

पुणेः भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केदार जाधव के पिता आज पुणे स्थित अपने घर से लापता हो गए. जानकारी के मुताबिक, केदार जाधव के पिता महादेव जाधव आज सुबह करीब 11.30 बजे पुणे के कोथरूड इलाके से लापता हो गए. इस संबंध में पुणे के अलंकार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, केदार जाधव का परिवार पिछले कई सालों से कोथरूड इलाके में रह रहा है. उसके पिता महादेव जाधव ने आज सुबह घर के बाहर से रिक्शा लिया. हालांकि अभी तक उनका कुछ पता नहीं चला पाया है. यहां तक कि उनका फोन भी बंद आ रहा है. इसलिए अब पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है.

Kedar Jadhav's father Mahadev Jadhav missing
केदार जाधव के पिता महादेव जाधव लापता.

केदार जाधव ने खुद उनके पिता के लापता होने की सूचना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट हैंडल पर स्टेटस लगाकर दी है. उन्होंने स्टेटस पर पता और नंबर भी शेयर किया है. जानकारी के मुताबिक, महादेव जाधव की ऊंचाई 5 फीट 6 इंच है. उनके चेहरे के लेफ्ट साइड पर सर्जरी का निशान है. उनके गायब होने के दौरान उन्होंने सफेद शर्ट, स्लेटी रंग का ट्राउजर, ब्लैक स्लीपर और चश्मा पहन रखा था. महादेव जाधव मराठी बोलते हैं. वहीं, अलंकार थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र सहाणे के नेतृत्व में एक टीम उनकी तलाश में जुट गई है. SSP ने लोगों से महादेव जाधव के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर पुणे शहर पुलिस से संपर्क करने की अपील की है.

37 साल के भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने 16 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया. जाधव ने 8 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिर अंतरराष्ट्रीय मैच वनडे के रूप में खेला है. जाधव ने भारत के लिए 9 टी20 और 73 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जाधव ने 9 टी20 मैच में 20.33 की औसत से 122 रन और 73 वनडे में 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए हैं. जबकि जाधव ने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है.

ये भी पढ़ेंः IPL Auction 2021 : बेस प्राइस पर बिके केदार जाधव, हरभजन सिंह

पुणेः भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केदार जाधव के पिता आज पुणे स्थित अपने घर से लापता हो गए. जानकारी के मुताबिक, केदार जाधव के पिता महादेव जाधव आज सुबह करीब 11.30 बजे पुणे के कोथरूड इलाके से लापता हो गए. इस संबंध में पुणे के अलंकार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, केदार जाधव का परिवार पिछले कई सालों से कोथरूड इलाके में रह रहा है. उसके पिता महादेव जाधव ने आज सुबह घर के बाहर से रिक्शा लिया. हालांकि अभी तक उनका कुछ पता नहीं चला पाया है. यहां तक कि उनका फोन भी बंद आ रहा है. इसलिए अब पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है.

Kedar Jadhav's father Mahadev Jadhav missing
केदार जाधव के पिता महादेव जाधव लापता.

केदार जाधव ने खुद उनके पिता के लापता होने की सूचना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट हैंडल पर स्टेटस लगाकर दी है. उन्होंने स्टेटस पर पता और नंबर भी शेयर किया है. जानकारी के मुताबिक, महादेव जाधव की ऊंचाई 5 फीट 6 इंच है. उनके चेहरे के लेफ्ट साइड पर सर्जरी का निशान है. उनके गायब होने के दौरान उन्होंने सफेद शर्ट, स्लेटी रंग का ट्राउजर, ब्लैक स्लीपर और चश्मा पहन रखा था. महादेव जाधव मराठी बोलते हैं. वहीं, अलंकार थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र सहाणे के नेतृत्व में एक टीम उनकी तलाश में जुट गई है. SSP ने लोगों से महादेव जाधव के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर पुणे शहर पुलिस से संपर्क करने की अपील की है.

37 साल के भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने 16 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया. जाधव ने 8 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिर अंतरराष्ट्रीय मैच वनडे के रूप में खेला है. जाधव ने भारत के लिए 9 टी20 और 73 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जाधव ने 9 टी20 मैच में 20.33 की औसत से 122 रन और 73 वनडे में 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए हैं. जबकि जाधव ने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है.

ये भी पढ़ेंः IPL Auction 2021 : बेस प्राइस पर बिके केदार जाधव, हरभजन सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.