नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम में चौथे और पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी करने और मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम और टीम मैनेजमेंट की चल रही बल्लेबाजों की तलाश जारी है. आगामी एशिया कप 2023 और एकदिवसीय मैचों के विश्व कप 2023 के लिए पहले तीन स्थानों के बाद चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टीम के दावेदारों में से किसी की जगह पक्की नहीं हो सकी है. न ही यह पहेली अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम मैनेजमेंट सुलझा नहीं पाया है. हालांकि इसके लिए लगभग आधे दर्जन बल्लेबाज आजमाए जा चुके हैं, लेकिन किसी के नाम पर अभी मुहर नहीं लग पा रही है.
मध्यक्रम के बल्लेबाजों में शामिल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अभी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और इनके फिटनेस पर नेशनल क्रिकेट अकादमी से क्लीयरेंस मिलना बाकी है, जबकि टीम ने इनके विकल्प के रूप में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे बल्लेबाजों को वेस्टइंडीज के साथ एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में आजमाया जा रहा. इनमें से ईशान किशन के अलावा किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन अब तक संतोषजनक नहीं कहा जा रहा है. ऐसे में टीम प्रबंधन को सोचना है कि एशिया कप के लिए किसको चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी जाए.
आपको बता दें कि ओपनिंग जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की दावेदारी पहले से मजबूत है और बैकअप ओपनर के रूप में ईशान किशन को भी टीम में शामिल किया जा सकता है, जो टीम में शामिल होने पर निचले क्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन ईशान किशन की पहली पसंद ओपनिंग ही कही जाती है और वहीं पर उन्होंने रन बनाए हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली का स्थान पक्का है. चौथे व पांचवें स्थान के लिए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर सबसे बड़े दावेदार हैं, लेकिन कई महीने से दोनों अपनी चोट से जूझ रहे हैं और टीम में वापसी के लिए रिहैब कर रहे हैं.
ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम मैनेजमेंट चौथे व पांचवें स्थान के लिए सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को भी मौके देकर आजमाने की कोशिश कर रहा है, जिसमें सूर्यकुमार यादव पहले दोनों मैचों में छोटी पारी ही खेल पाए और संजू सैमसन को केवल एक मैच में मौका मिला तो वह भी उसे भुना नहीं पाए. ऐसे में दोनों को एक बार फिर से आखिरी मैच में मौका मिलने की उम्मीद है.
इसके बाद छठे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या और सातवां स्थान पर रविंद्र जडेजा की जगह पक्की मानी जा रही है. इसके बाद गेंदबाजों का क्रम शुरू हो जाएगा.
ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम को चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज की तलाश जोर शोर से जारी है. अब देखना है कि 1 अगस्त को वेस्टइंडीज के साथ होने वाले आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में किसको मौका मिलता है और वह कितनी अपनी काबिलियत सिद्ध कर पाता है. अगर मौका पाने वाला बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर ले जाता हैं तो उनकी दावेदारी एशिया कप में मजबूत हो सकती है और उसके बाद उसको भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एकदिवसीय मैचों के विश्वकप में भी मौका दे सकता है.