ETV Bharat / sports

फ्लॉप होने के बाद भी चमके रोहित शर्मा, बिना रन बनाए दो बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ 2 मैचों में बल्ले से कोई भी रन नहीं बना पाए. वो दोनों मैचों में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बावजूद उन्होंने 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 15, 2024, 1:51 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने लगभग 14 महीनों बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए वापसी की है. उन्होंने 11 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में वापसी की थी. इस मैच में वो शून्य के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसेक बाद रोहित का जलवा दूसरे मैच में भी देखने के लिए नहीं मिला और वो इंदौर में एक बार फिर से शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित के पास धोनी का महारिकॉर्रड तोड़ने का मौका
रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2 मैचों में कोई भी रन नहीं बनाया है. इसके बावजूद उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दरअसल धोनी ने भारत के लिए बतौर कप्तान 72 टी20 मैचों में 41 जीत दर्ज की थीं. अब रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान को दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से धूल चटाने के बाद बतौर कप्तान 50 टी20 मैचों में 41 जीत अपने नाम कर लीं हैं. इसके साथ ही वो धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं. अब बेंगलुरु में 17 जनवरी को होने वाले तीसरे मैच में उनके पास धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा.

रोहित बने 150 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी
इसके अलावा रोहित शर्मा 14 जनवरी को इंदौर में अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही टी20 फॉर्मेट में 150 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 150 टी20 मैचों की 142 पारियों में 4 शतक और 29 अर्धशतकों की मदद से 3853 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित का औसत 30.82 और स्ट्राइक रेट 139.09 रहा है. हिटमैन के नाम टी20 में 348 चौके और 182 छक्के भी शामिल हैं.

भारत और अफगानिस्तान बीच इंदौर में हुए दूसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 172 रन बनाए. भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 26 गेंदें बाकी रहते हुए 173 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

यह भी पढ़ें : शानदार प्रदर्शन के बाद इन सीनियर खिलाड़ियों को किया नजरंदाज, क्या खत्म हो चुका है इनका करियर

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने लगभग 14 महीनों बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए वापसी की है. उन्होंने 11 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में वापसी की थी. इस मैच में वो शून्य के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसेक बाद रोहित का जलवा दूसरे मैच में भी देखने के लिए नहीं मिला और वो इंदौर में एक बार फिर से शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित के पास धोनी का महारिकॉर्रड तोड़ने का मौका
रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2 मैचों में कोई भी रन नहीं बनाया है. इसके बावजूद उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दरअसल धोनी ने भारत के लिए बतौर कप्तान 72 टी20 मैचों में 41 जीत दर्ज की थीं. अब रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान को दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से धूल चटाने के बाद बतौर कप्तान 50 टी20 मैचों में 41 जीत अपने नाम कर लीं हैं. इसके साथ ही वो धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं. अब बेंगलुरु में 17 जनवरी को होने वाले तीसरे मैच में उनके पास धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा.

रोहित बने 150 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी
इसके अलावा रोहित शर्मा 14 जनवरी को इंदौर में अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही टी20 फॉर्मेट में 150 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 150 टी20 मैचों की 142 पारियों में 4 शतक और 29 अर्धशतकों की मदद से 3853 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित का औसत 30.82 और स्ट्राइक रेट 139.09 रहा है. हिटमैन के नाम टी20 में 348 चौके और 182 छक्के भी शामिल हैं.

भारत और अफगानिस्तान बीच इंदौर में हुए दूसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 172 रन बनाए. भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 26 गेंदें बाकी रहते हुए 173 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

यह भी पढ़ें : शानदार प्रदर्शन के बाद इन सीनियर खिलाड़ियों को किया नजरंदाज, क्या खत्म हो चुका है इनका करियर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.