नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने लगभग 14 महीनों बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए वापसी की है. उन्होंने 11 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में वापसी की थी. इस मैच में वो शून्य के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसेक बाद रोहित का जलवा दूसरे मैच में भी देखने के लिए नहीं मिला और वो इंदौर में एक बार फिर से शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए.
रोहित के पास धोनी का महारिकॉर्रड तोड़ने का मौका
रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2 मैचों में कोई भी रन नहीं बनाया है. इसके बावजूद उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दरअसल धोनी ने भारत के लिए बतौर कप्तान 72 टी20 मैचों में 41 जीत दर्ज की थीं. अब रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान को दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से धूल चटाने के बाद बतौर कप्तान 50 टी20 मैचों में 41 जीत अपने नाम कर लीं हैं. इसके साथ ही वो धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं. अब बेंगलुरु में 17 जनवरी को होने वाले तीसरे मैच में उनके पास धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा.
-
Rohit Sharma equals MS Dhoni's record for the most T20I wins as captain for India. pic.twitter.com/JQyMYHPvBi
— CricTracker (@Cricketracker) January 15, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Rohit Sharma equals MS Dhoni's record for the most T20I wins as captain for India. pic.twitter.com/JQyMYHPvBi
— CricTracker (@Cricketracker) January 15, 2024Rohit Sharma equals MS Dhoni's record for the most T20I wins as captain for India. pic.twitter.com/JQyMYHPvBi
— CricTracker (@Cricketracker) January 15, 2024
रोहित बने 150 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी
इसके अलावा रोहित शर्मा 14 जनवरी को इंदौर में अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही टी20 फॉर्मेट में 150 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 150 टी20 मैचों की 142 पारियों में 4 शतक और 29 अर्धशतकों की मदद से 3853 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित का औसत 30.82 और स्ट्राइक रेट 139.09 रहा है. हिटमैन के नाम टी20 में 348 चौके और 182 छक्के भी शामिल हैं.
-
Milestone 🚨 - @ImRo45 is all set to play his 150th match in the shortest format of the game.
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Go well, Skip 🫡#TeamIndia pic.twitter.com/1uWje5YNiq
">Milestone 🚨 - @ImRo45 is all set to play his 150th match in the shortest format of the game.
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024
Go well, Skip 🫡#TeamIndia pic.twitter.com/1uWje5YNiqMilestone 🚨 - @ImRo45 is all set to play his 150th match in the shortest format of the game.
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024
Go well, Skip 🫡#TeamIndia pic.twitter.com/1uWje5YNiq
भारत और अफगानिस्तान बीच इंदौर में हुए दूसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 172 रन बनाए. भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 26 गेंदें बाकी रहते हुए 173 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली.