नई दिल्लीः आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल से पहले भारत को दो बड़े झटके लगे हैं. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और प्रमुख तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गई हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हरमनप्रीत कौर बीमार हैं और मैच से पहले शाम को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि कप्तान को शाम को छुट्टी दे दी गई. फिलहाल उनका मैच खेलने या नहीं खेलने पर अभी तक आईसीसी की और से कोई बयान सामने नहीं आया है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने अभी तक फैसला नहीं किया है कि वह सेमीफाइनल में भाग ले सकती है या नहीं. बताया जा रहा है कि उन्हें पिछले दो दिनों से बुखार है.
दूसरी तरफ भारत की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार मैच से बाहर हो गई हैं. आईसीसी के मुताबिक, उन्हें इंफेक्शन की शिकायत के कारण उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा है. वस्त्राकर ने भारत के सभी ग्रुप स्टेज खेलों में भाग लिया. मध्यम तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में अब तक 44.5 की गेंदबाजी औसत से 2 विकेट चटकाए हैं. आईसीसी इवेंट टेक्निकल कमेटी ने बीसीसीआई से एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के अनुरोध को मंजूरी दे दी है.
आईसीसी के मुताबिक, पूजा वस्त्राकर के जगह पर ऑफ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर स्नेह राणा को टीम में शामिल किया गया है. स्नेह ने 24 टी-20I सहित 47 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग लिया है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरमनप्रीत कौर की जगह टीम में स्मृति मंधाना को कप्तानी दी जा सकती है. जबकि हरमनप्रीत की जगह हरलीन देओल को टीम में शामिल किया जा सकता है. सेमीफाइनल से पहले भारत के दोनों स्टार प्लेयर का टीम से बाहर होना बड़ा झटका है. उधर ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन देखा जाए तो सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप 1 में सभी मैच जीतकर शीर्ष पर बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः IND W vs AUS W Records : आज के मैच में ये नये रिकॉर्ड बनाकर चमक सकते हैं खिलाड़ी