ETV Bharat / sports

On This Day 2008 : आज ही के दिन सहवाग ने रचा था इतिहास, पाक की धरती पर भी दोहरा चुके हैं कीर्तिमान - सबसे तेज तिहरा शतक वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. वह इकलौते भारतीय हैं जिन्होंने पाकिस्तान की धरती पर उनके ही खिलाफ कई इतिहास रचे. आज तक सहवाग के कई रिकॉर्ड्स को कोई भी भारतीय बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है. उनमें से एक रिकॉर्ड सहवाग ने आज ही के दिन 2008 में बनाया था.

virender sehwag
वीरेंद्र सहवाग
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 6:20 PM IST

नई दिल्लीः भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में एक जैसा खेल खेला है. ऐसे में वीरेंद्र सहवाग के नाम कई रिकॉर्ड हैं जो आज तक कोई भी दूसरा खिलाड़ी ब्रेक नहीं कर पाया है. इनमें से एक रिकॉर्ड सबसे तेज तिहरा शतक का भी है, जो आज तक कोई और खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया है.

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने आज ही के दिन चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली इनिंग में 152.5 ओवर में ऑलआउट होकर 540 रन बनाए थे. पहली पारी में भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने 5 विकेट चटकाए थे. जबकि दो विकेट अनिल कुंबले और एक-एक विकेट श्रीसंत और वीरेंद्र सहवाग ने लिया था. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की लाइन और लेंथ बिगाड़ दी थी. भारत का पहला विकेट ही 213 रन पर वसीम जाफर (166 गेंद पर 73 रन) के रूप में गिरा था. इसके बाद दूसरा विकेट वीरेंद्र सहवाग के रूप में गिरा था. लेकिन तब तक सहवाग अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर चुके थे.

मैच में भारतीय टीम 155.1 ओवर में 627 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. मैच में वीरेंद्र सहवाग ने 278 गेंद पर 300 रन पूरे किए थे. यह अभी तक सबसे तेज तिहरा शतक है. पूरे मैच में उन्होंने 304 गेंद पर 301 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका की तरफ से डेल स्टेन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी इनिंग में 5 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए थे. लेकिन दिन समाप्त होने के कारण मैच रद्द हो गया था. हालांकि सहवाग का कीर्तिमान तब तक हर भारतीय की जुबां तक पहुंच गया था. वीरेंद्र सहवाग के नाम टेस्ट में सबसे तेज शतक ही नहीं बल्कि एकमात्र तिहरा शतक जमाना वाला भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी है. वहीं, सहवाग ही इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो बार तिहरा शतक जड़ा है. सहवाग के नाम पाकिस्तान की धरती पर भी टेस्ट मैच में 309 रन बनाने का रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ेंः Test Cricket Fours Record : टेस्ट में सर्वाधिक चौके जड़ने वाले ये हैं टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट

नई दिल्लीः भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में एक जैसा खेल खेला है. ऐसे में वीरेंद्र सहवाग के नाम कई रिकॉर्ड हैं जो आज तक कोई भी दूसरा खिलाड़ी ब्रेक नहीं कर पाया है. इनमें से एक रिकॉर्ड सबसे तेज तिहरा शतक का भी है, जो आज तक कोई और खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया है.

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने आज ही के दिन चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली इनिंग में 152.5 ओवर में ऑलआउट होकर 540 रन बनाए थे. पहली पारी में भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने 5 विकेट चटकाए थे. जबकि दो विकेट अनिल कुंबले और एक-एक विकेट श्रीसंत और वीरेंद्र सहवाग ने लिया था. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की लाइन और लेंथ बिगाड़ दी थी. भारत का पहला विकेट ही 213 रन पर वसीम जाफर (166 गेंद पर 73 रन) के रूप में गिरा था. इसके बाद दूसरा विकेट वीरेंद्र सहवाग के रूप में गिरा था. लेकिन तब तक सहवाग अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर चुके थे.

मैच में भारतीय टीम 155.1 ओवर में 627 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. मैच में वीरेंद्र सहवाग ने 278 गेंद पर 300 रन पूरे किए थे. यह अभी तक सबसे तेज तिहरा शतक है. पूरे मैच में उन्होंने 304 गेंद पर 301 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका की तरफ से डेल स्टेन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी इनिंग में 5 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए थे. लेकिन दिन समाप्त होने के कारण मैच रद्द हो गया था. हालांकि सहवाग का कीर्तिमान तब तक हर भारतीय की जुबां तक पहुंच गया था. वीरेंद्र सहवाग के नाम टेस्ट में सबसे तेज शतक ही नहीं बल्कि एकमात्र तिहरा शतक जमाना वाला भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी है. वहीं, सहवाग ही इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो बार तिहरा शतक जड़ा है. सहवाग के नाम पाकिस्तान की धरती पर भी टेस्ट मैच में 309 रन बनाने का रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ेंः Test Cricket Fours Record : टेस्ट में सर्वाधिक चौके जड़ने वाले ये हैं टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.