बर्मिंघम: बर्मिंघम कामनवेल्थ गेम्स 2022 में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women’s Cricket Team) का सामना बारबाडोस के साथ हो रहा है. बारबाडोस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में बदलाव किया है. पूजा वस्त्राकार की अंतिम एकादश में वापसी हुई है.
भारत ने जहां पहला मैच हारने के बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराया, वहीं बारबाडोस को अभी तक दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पहला मैच बारबाडोस ने पाकिस्तान के हाथों 15 रनों से और दूसरा ऑस्ट्रेलिया के हाथों नौ विकेट से गंवाया.
-
Two changes for #TeamIndia in the Playing XI
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Taniyaa Bhatia comes in for Yastika Bhatia.
Pooja Vastrakar in for S Meghana.#INDvBAR #B2022 pic.twitter.com/z9WBwG6sRz
">Two changes for #TeamIndia in the Playing XI
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 3, 2022
Taniyaa Bhatia comes in for Yastika Bhatia.
Pooja Vastrakar in for S Meghana.#INDvBAR #B2022 pic.twitter.com/z9WBwG6sRzTwo changes for #TeamIndia in the Playing XI
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 3, 2022
Taniyaa Bhatia comes in for Yastika Bhatia.
Pooja Vastrakar in for S Meghana.#INDvBAR #B2022 pic.twitter.com/z9WBwG6sRz
बारबाडोस के साथ ये मैच ग्रुप स्टेज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आखिरी मैच है. एजबेस्टन ग्राउंड पर होने वाले इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया हाथों गवाया था. इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की और पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में मात दी. पहले भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 99 रनों पर ऑल आउट किया और फिर 38 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल किया.
यह भी पढ़ें: भारत को चुनौती देने आ रही ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका, तारीख और वेन्यू का एलान
भारत की प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगुएस, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकार, तानिया भाटिया (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, मेघना सिंह और रेणुका सिंह.
बारबाडोस की प्लेइंग 11: डिआंड्रा डॉटिन, हेली मैथ्यू (कप्तान), कीसा नाइट (विकेट कीपर), किशोना नाइट, आलिया अल्लेने, त्रिशन होल्डर, अलिसा स्कांटलेबुरी, शकीरा सलमान, शॉन्ते काररिंग्टन, शामिलिअ कोन्नेल्ल और शनिका ब्रूस.