ETV Bharat / sports

भारत 2025 के महिला एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी करेगा

भारत 2025 में महिलाओं के 50 ओवर के विश्व कप की मेजबानी करेगा. बीसीसीआई ने आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान इस मेगा टूर्नामेंट के लिए बोली जीत ली है.

India will host the 2025 Women's ODI Cricket World Cup
भारत 2025 के महिला एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी करेगा
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 9:50 AM IST

नयी दिल्ली: भारत 2025 में महिलाओं के 50 ओवर के विश्व कप की मेजबानी करेगा, क्योंकि बीसीसीआई ने मंगलवार को बर्मिंघम में संपन्न आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान इस मेगा टूर्नामेंट के लिए बोली जीत ली है. देश एक दशक से अधिक समय बाद फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के इस महत्वाकांक्षी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.

पिछली बार भारत में महिलाओं का 50 ओवर का विश्व कप 2013 में आयोजित किया गया था. इस विश्व कप में, मुंबई में फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई वेस्टइंडीज को 114 रनों से हराकर चैंपियन बना था. आज तीन अन्य आईसीसी महिला टूर्नामेंट के मेजबानों की भी घोषणा की गई. 2024 का टी-ट्वेंटी विश्व कप बांग्लादेश में होगा. 2026 का टी-ट्वेंटी विश्व कप इंग्लैंड में आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- IND vs WI, 3rd ODI: आज वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया

2027 के टी-ट्वेंटी विश्वकप की मेजबानी श्रीलंका करेगा. आईसीसी विज्ञप्ति के अनुसार, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, 'हम आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की मेजबानी करने के इच्छुक थे और हमें खुशी है कि हमें इसकी मेजबानी मिल गई है.'

(पीटीआई-भाषा)

नयी दिल्ली: भारत 2025 में महिलाओं के 50 ओवर के विश्व कप की मेजबानी करेगा, क्योंकि बीसीसीआई ने मंगलवार को बर्मिंघम में संपन्न आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान इस मेगा टूर्नामेंट के लिए बोली जीत ली है. देश एक दशक से अधिक समय बाद फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के इस महत्वाकांक्षी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.

पिछली बार भारत में महिलाओं का 50 ओवर का विश्व कप 2013 में आयोजित किया गया था. इस विश्व कप में, मुंबई में फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई वेस्टइंडीज को 114 रनों से हराकर चैंपियन बना था. आज तीन अन्य आईसीसी महिला टूर्नामेंट के मेजबानों की भी घोषणा की गई. 2024 का टी-ट्वेंटी विश्व कप बांग्लादेश में होगा. 2026 का टी-ट्वेंटी विश्व कप इंग्लैंड में आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- IND vs WI, 3rd ODI: आज वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया

2027 के टी-ट्वेंटी विश्वकप की मेजबानी श्रीलंका करेगा. आईसीसी विज्ञप्ति के अनुसार, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, 'हम आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की मेजबानी करने के इच्छुक थे और हमें खुशी है कि हमें इसकी मेजबानी मिल गई है.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.